रूस-यूक्रेन की जंग अब शराब के शौकीनों पर भी भारी पड़ने वाली है। दरअसल, शराब कंपनी डियाजियो ने कहा कि उसने रूस में अपने प्रोडक्ट का निर्यात रोक दिया है। एक प्रवक्ता ने बताया कि हमारी प्राथमिकता यूक्रेन और व्यापक क्षेत्र में हमारे लोगों की सुरक्षा है। बता दें कि ब्रिटिश कंपनी सिमरन ऑफ, गिनीज, जॉनी वॉकर, कैप्टन मॉर्गन और व्हाइट हॉर्स जैसे ब्रांड बनाती है।
रूस में 70,000 से ज्यादा दुकानों और 19,000 से ज्यादा बार में होती है सप्लाई
डियाजियो का कहना है कि उनके ब्रांड रूस में खूब पसंद किए जाते हैं, वहां के लाखों लोग इसके दिवाने हैं। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है कि अभी कंपनी रूस के 11 टाइम जोन में 70,000 से ज्यादा दुकानों और 19,000 से ज्यादा बार में शराब की सप्लाई करती है। बता दें कि रूस-यूक्रेन की जंग में कई कंपनियों ने रूस में अपने माल का निर्यात और निलंबित संचालन बंद कर दिया है। रायटर के अनुसार इनमें ऑटोमेकर मर्सिडीज-बेंज, जनरल मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर वह एस्टन मार्टिन, एयरोस्पेस फर्म एयरबस, विमान निर्माता बोइंग, ऊर्जा कंपनियां टोटल एनर्जीज, इक्विनोर, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और मूवी स्टूडियो डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स और सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट शामिल हैं।
ये ब्रांड भी होंगे प्रभावित
फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अलबामा, यूटा और ओहियो सहित संयुक्त राज्य अमेरिका में कम से कम 10 राज्यों ने भी रूसी वोडका और अन्य शराब के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। नेक्सटा टीवी की खबर के मुताबिक, डियाजियो ने रूस को एल्कोहल की सप्लाई रोक दी है। इसके अलावा H&M जैसे कपड़ों के ब्रांड ने भी रूस में अपना ऑपरेशन बंद कर दिया गया।