Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR : UNHRC के इमरजेंसी डिबेट के प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा इंडिया, 47 सदस्यों..

RUSSIA-UKRAINE WAR : UNHRC के इमरजेंसी डिबेट के प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहा इंडिया, 47 सदस्यों..

Share this:

Ukraine (यूक्रेन) के खिलाफ Russi (रूस) की सैन्य कार्रवाई 1 मार्च को छठे दिन भी जारी है। इस संकट को हल करने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी चल रही हैं। यूक्रेन संकट पर यूनाइटेड नेशन ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) ने इमरजेंसी डिबेट का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 29 और विपक्ष में 5 वोट पड़े। भारत समेत 13 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। UNHRC में कुल 47 सदस्य हैं।

12 रूसी राजनयिकों को अमेरिका ने अपने यहां से निकाला

अमेरिका ने रूस के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उसके 12 डिप्लोमैट को अपने यहां से निकाल दिया है। अमेरिका का कहना है कि गैर-राजनयिक ‘गतिविधियों’ के कारण UN के 12 रूसी डिप्लोमैट को निकाला गया है।

अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट

रूसी हमले में अब 352 यूक्रेनी लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 16 बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी डिप्लोमैट ने UNGA की मीटिंग में इस बारे में जानकारी दी।

यूक्रेन के अधिकारियों ने रूसी सेना पर खार्कीव में एक रिहायशी इलाके में रॉकेट दागने का आरोप लगाया, जिसमें दर्जनों नागरिक मारे गए।

यूएन यूक्रेन के शरणार्थियों के लिए करीब 2 अरब डॉलर जुटाने की मुहिम शुरू करेगा।
नीदरलैंड स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) रूस के युद्ध अपराध की जांच करेगा।
ICC के प्रासीक्यूटर करीम खान ने कहा, यूक्रेन में युद्ध अपराध और मनवता के खिलाफ अपराध दोनों हुए हैं।

यूरोपियन यूनियन ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट के CEO इगोर सेचिन पर बैन लगा दिया है।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 किलोमीटर इलाके में फैला रूसी सैनिकों का काफिला राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा है।

Share this: