Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:55 AM

RUSSIA-UKRAINE WAR : कीव पर Missile Attack, पुतिन ने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने दखल किया तो अंजाम बहुत….

RUSSIA-UKRAINE WAR : कीव पर Missile Attack, पुतिन ने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने दखल किया तो अंजाम बहुत….

Share this:

Russia और Ukraine के बीच लंबे और गहरे तनाव के बाद अंततः 24 फरवरी की सुबह 5 बजे रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का एलान किया। धमकाने वाले अंदाज में उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उनका इशारा अमेरिका और नाटो फोर्सेस की तरफ था। इस बयान के 5 मिनट के भीतर यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कई प्रांतों में 12 धमाके हुए। राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ। वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा। यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई।

अटैक का यूक्रेन ने भी दिया जवाब

हमले का यूक्रेन ने भी जवाब दिया और रूसी विमानों को मार गिराया। यूक्रेन ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और इस जंग को जीतेंगे। यही वक्त है, जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे रोकना चाहिए। थोड़ी देर बाद यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया। यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से… रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं।

Share this:

Latest Updates