Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस ने किया दावा, यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकानों को किया नेस्तनाबूद, 11 हवाई क्षेत्रों…

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस ने किया दावा, यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकानों को किया नेस्तनाबूद, 11 हवाई क्षेत्रों…

Share this:

Russia और Ukraine के बीच 24 फरवरी की सुबह 5:00 बजे से रूस के हमले से युद्ध शुरू हो चुका है। दोनों देशों के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं। यह खबर भी आ रही है कि रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रवेश कर चुकी है। रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन में 11 हवाई क्षेत्रों सहित 70 से अधिक सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमलों में 74 यूक्रेनी मिलिट्री ग्राउंड फैसिलिटी तबाह हो गई है। इसके साथ-साथ रूस ने यूक्रेन के एक सैन्य हेलीकॉप्टर और चार ड्रोन को भी मार गिराया गया है।

अलगाववादी बलों को रूसी सेना का समर्थन

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि नष्ट किए फैसिलिटी में 11 एयरफिल्ड, तीन कमंडा पोस्ट और एस-300 के 18 रडार स्टेशन व बुक-एम1 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम शामिल हैं। यूक्रेन के एक सैन्य हेलीकॉप्टर और चार ड्रोन को भी मार गिराया गया है। कोनाशेनकोव ने कहा कि अलगाववादी बलों का रूसी सेना का समर्थन मिला है और एक अक्रामक हमला जारी है।

कम से कम मारे गए 68 लोग

न्यूज एजेंसी एएफपी ने अपने स्रोतों से प्राप्त जानकारी के हवाले से कहा कि रूस की ओर से किए गए हमले में यूक्रेन के सैनिकों और नागरिकों सहित कम से कम 68 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह शहर ओडेसा के पास एक सैन्य अड्डे पर हुए हमले में 18 लोग मारे गए हैं। यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड ने कहा कि रूसी सेना राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्र में पहुंच गई है।

Share this: