Russia और Ukraine के बीच युद्ध पांचवें दिन में 28 फरवरी को प्रवेश कर चुका है। पांचवे दिन जमकर युद्ध हुआ भी है। इस दरम्यान युद्ध को समाप्त करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता भी चल रही है। यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली में भी चर्चा हो रही है, फिर भी युद्ध खत्म होने जैसी गारंटी दिख नहीं रही है। इसका इस बात से संकेत मिलता है कि रूस ने 27 फरवरी को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी थी। इसके मद्देनजर उसका प्लान तैयार है, ऐसा इंटरनेशनल मीडिया जगत से संकेत मिल रहा है।
मीडिया एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने की पुष्टि
यह उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर 16 घंटे में कब्जा करने का सपना पूरा होते न देख अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल का खौफनाक प्लान बनाया है। रूस की मीडिया एजेंसी ‘स्पूतनिक’ ने इसकी पुष्टि कर दी है। न्यूक्लियर कमांड वाली यूनिट की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और इन्हें हमले की तैयारी करने के आदेश दिए गए हैं। डिफेंस मिनिस्टर सर्गेई शोइग्यू ने सोमवार दोपहर राष्ट्रपति पुतिन को हमले के प्लान के बारे में पूरी जानकारी दी। तमाम न्यूक्लियर मिसाइलें फायरिंग मोड पर ला दी गई हैं। स्टाफ को स्टैंडबाय पर रहने को कहा गया है।