Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूसी आर्मी ने कीव को पूरी तरह घेरा, पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार, जेलेंस्की ने…

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूसी आर्मी ने कीव को पूरी तरह घेरा, पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार, जेलेंस्की ने…

Share this:

Russian Army ने 25 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह से घेर लिया है। इस बीच रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल मिन्स्क भेजने के लिए तैयार हैं। मास्को टाइम्स ने 25 February को ही यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के दूसरे दिन उसकी सेना ने कीव को घेर लिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह यूक्रेन की ‘तटस्थता’ पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, जिसके बाद वार्ता यूक्रेन की नाटो महत्वाकांक्षाओं को समाप्त कर सकती है। यूक्रेन की ‘तटस्थता’ पर चर्चा पुतिन की एक मांग भी है। क्रेमलिन ने कहा है कि उसने जेलेंस्की के प्रस्ताव पर ध्यान दिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता ने यूक्रेन पर हमला करने के पुतिन के घोषित लक्ष्य को दोहराया, ताकि पूर्वी यूक्रेन के मास्को समर्थक गणराज्यों की ‘मदद’ की जा सके। पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “यह वास्तव में तटस्थ स्थिति (यूक्रेन की) का एक अभिन्न अंग है।”

चीनी प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से की बातचीत

चीन के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि पुतिन ने चीनी नेता शी जिनपिंग से फोन पर कहा कि ‘रूस यूक्रेन के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के लिए तैयार है’। मास्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, “व्लादिमीर पुतिन जेलेंस्की के प्रस्ताव के जवाब में मिन्स्क में एक रूसी प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए तैयार हैं।”

वार्ता की मेजबानी करेगा बेलारूस

इंटरफैक्स ने उनके हवाले से कहा कि प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। पेसकोव ने कहा कि बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको – एक करीबी रूसी सहयोगी ने रूस-यूक्रेन वार्ता की मेजबानी करने के अवसर का स्वागत किया है।

Share this: