Russia और Ukraine के बीच भीषण युद्ध तीसरे दिन जारी है। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार 26 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) के रिहायशी क्षेत्रों में रूसी मिसाइल से हमले जारी हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक, कीव शहर के केंद्र के दक्षिण-पश्चिम में दो मिसाइलें दागी गईं। इनमें से एक ज़ुल्यानी हवाई अड्डे के पास दागी गई तो दूसरी सेवस्तोपोल चौक के पास गिरी।
युद्ध अपराधियों को दुनिया से रोकने की अपील
यूक्रेन की सरकार की तरफ से कहा गया है कि एक मिसाइल ने रिहायशी बिल्डिंग को निशाना बनाया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर कहा है, “हमारा शानदार, शांतिपूर्ण शहर कीव, रूसी जमीनी बलों, और मिसाइलों के हमलों के तहत एक और रात बच गया। हालांकि, एक मिसाइल से कीव में एक आवासीय अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया है। मैं दुनिया से मांग करता हूं कि रूस को पूरी तरह से अलग किया जाए, उनके राजदूतों को निष्कासित किया जाए, तेल प्रतिबंध लगाया जाए और इसकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया जाए। रूसी युद्ध अपराधियों को रोका जाए!” इससे पहले यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि यूक्रेन के सैनिकों ने राजधानी कीव पर कब्जे के लिए हुए एक रूसी हमले को नाकाम कर दिया है।