Russia और Ukraine के बीच युद्ध जारी है। इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी से 25 फरवरी की सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव में तीन जगह हेवी ब्लास्ट की सूचना मिल रही है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राजधानी कीव में 3 बड़े धमाके हुए हैं। रूसी हमले में अब तक 137 लोग मारे जा चुके हैं, वहीं 169 घायल हैं। रूस की सेना ने यूक्रेन के शहर कोनोटोप को घेर लिया, बाकी फोर्सेस राजधानी कीव के चारों तरफ लगातार रही हैं।
यूक्रेन सरकार ने अपने नागरिकों को दी 10,000 राइफलें
अमेरिकी रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर रूस की तरफ से कुल 203 हमले किए गए, जिनमें 160 हमले मिसाइलों से और 83 लैंड बेस्ड टारगेट हिट किए। इधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए पूरी सेना उतार दी है। जेलेंस्की ने बताया कि कीव में घुसे रूसियों का पहला टारगेट मैं ही हूं। रूसी सेना से मुकाबले के लिए यूक्रेन सरकार की तरफ से नागरिकों को 10 हजार राइफल दी गई है। जेलेंस्की ने देश छोड़कर जाने की खबरें का खंडन किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि रूस के साथ लड़ाई में हमें अकेला छोड़ दिया गया।