Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 5 मार्च को 10वें दिन भी भीषण जंग जारी है। रूसी सैनिक (Russian Troops) लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं। रूसी सेना अब रिहाइशी इलाकों पर खुलकर हमले कर रही है। स्कूलों को भी नहीं छोड़ रही है। यह मानवीय दृष्टि से गलत है, पर युद्ध में सब कुछ अपने पक्ष में करने के लिए रूस आमादा है और दुनिया के देश लाख प्रतिबंध लगा दें, लेकिन उसे रोक पाने में अक्षम हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह दिखा दिया है कि उनके सामने दुनिया के सभी देशों के बड़े नेता बौने हैं।
एक लीक दस्तावेज से मिल रहा संकेत
इस बीच इंटरनेशनल मीडिया की ओर से मिल रही खबरों से यह पता चलता है कि युद्ध को लेकर रूस का फ्यूचर प्लान मानवीय दृष्टि से अत्यंत खतरनाक है। रूस यूक्रेन में मनोबल तोड़ने के लिए सरेआम फांसी (Public Executions) की योजना बना रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए दस्तावेज़ कथित तौर पर इस ओर इंगित कर रहे हैं कि रूस की फेडरल सेक्यूरिटी सर्विस (Federal Security Service) ने लोगों का मनोबल तोड़ने के लिए यूक्रेन के शहरों में सरेआम फांसी देने की योजना तैयार की है।
रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि रूस की फेडरल सेक्यूरिटी सर्विस ने बेहद ही गंभीर और घातक योजना तैयार की हैरूस मनोबल को तोड़ने के प्रयास में यूक्रेनी शहरों में खुलेआम तौर पर यूक्रेनियों को फांसी देने की योजना को अंजाम दे सकता है।
हिंसक प्रदर्शनकारियों पर नकेल की योजना
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक गुमनाम यूरोपीय खुफिया अधिकारी के मुताबिक, रूस प्रदर्शनकारियों पर नकेल कसने के लिए सरेआम फांसी की योजना को अंजाम दे सकता है. इस योजना का मुख्य मकसद यूक्रेन (Ukraine) के लोगों के मनोबल को तोड़ना है। रिपोर्टर किटी डोनाल्डसन ने ट्वीट किया, ‘एजेंसी हिंसक भीड़ नियंत्रण और यूक्रेन के लोगों के मनोबल को तोड़ने के लिए प्रदर्शनकारियों की दमनकारी हिरासत की भी योजना बना रही है।
बम अटैक में मारे गए 47 यूक्रेनी नागरिक
यूक्रेन ने दावा किया है कि जाइटोमीर शहर में रूसी बम अटैक में उसके 47 नागरिक मारे गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इसे क्लस्टर बम से किया हमला बताया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस सैन्य ठिकानों के अलावा रिहाइशी इलाकों में भी लगातार हमले कर रहा है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से रूस को रोकने में मदद करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।’
अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस का एक रॉकेट कीव में राष्ट्रपति भवन के बाहर गिरा है। उन्होंने कहा कि रूस का निशाना फिर से चूक गया।
रूस ने 4 मार्च को को यूक्रेन के मारियुपोल शहर के रेसिडेंशियल अपार्टमेंट पर मिसाइल दागी। हालांकि, घटना के वक्त बिल्डिंग में लोग नहीं थे। हमले के बाद अपार्टमेंट में आग लग गई।
जेलेंस्की ने यूक्रेन को नो फ्लाई जोन नहीं बनाने के फैसले पर नाटो की आलोचना की है। नाटो के विदेश मंत्रियों की बैठक में जेलेंस्की के प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था।
फ्रांस ने जपोरिझिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूसी हमले की निंदा की है। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर UN से इसकी सुरक्षा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
यूक्रेन की राजधानी कीव समेत खार्किव, मारियुपोल जैसे शहरों को रूसी सेना ने घेर रखा है। यहां जरूरी सामान की सप्लाई काट दी गई है। इससे फंसे हुए नागरिकों को मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रूस ने फेसबुक-ट्विटर को बैन किया
यूक्रेन से जंग के बीच रूस ने फेसबुक और ट्विटर पर बैन लगा दिया है। पुतिन प्रशासन ने कहा है कि रूसी मीडिया के कंटेंट पब्लिशिंग में भेदभाव करने की वजह से यह प्रतिबंध लगाया गया है। रूसी सेंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने कहा कि फेसबुक-ट्विटर के खिलाफ 26 मामले आए थे, जिसके बाद यह फैसला किया गया है। वहीं फेसबुक ने बयान जारी कर कहा है कि रूस के इस फैसले से लाखों लोगों को भरोसेमंद जानकारी नहीं मिल सकेगी।