Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 11:32 AM

RUSSIA-UKRAINE WAR,11th.Day :अचानक रूस पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री बेनेट नफ्ताली, प्रेसिडेंट पुतिन से की बात, अमेरिकी प्रशासन की वजह से…

RUSSIA-UKRAINE WAR,11th.Day :अचानक रूस पहुंचे इजरायली प्रधानमंत्री बेनेट नफ्ताली, प्रेसिडेंट पुतिन से की बात, अमेरिकी प्रशासन की वजह से…

Share this:

Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 6 मार्च को जंग का 11वां दिन है। जंग और भीषण होने की ओर आगे बढ़ रही है। इस बीच 5 मार्च को देर रात इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israel’s Prime Minister Naftali Bennett) ने अचानक मास्को पहुंचकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लगभग तीन घंटे तक बातचीत की। इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अघोषित बैठक अमेरिकी प्रशासन की वजह से हुई है। पुतिन से मुलाकात के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बात की है। ज़ेलेंस्की इजरायल से मामले में दखल देने की अपील करते रहे हैं।

जो बाइडेन ने की जेलेंस्की से बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 5 मार्च को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से फोन पर बात की और यूक्रेन के लिए सुरक्षा और वित्तीय सहायता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इस सप्ताह दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी फोन कॉल है।

रूस के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन

यूक्रेन के समर्थन और रूस के विरोध में को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में हजारों लोगों ने एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया और संयुक्त राज्य अमेरिका, नाटो और यूरोपीय संघ से यूक्रेन में युद्ध को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से मांगी और सैन्य सहायता

यूक्रेन ने 5 मार्च को को पश्चिमी देशों से और अधिक सैन्य सहायता देने का आग्रह किया। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने पोलैंड-यूक्रेन सीमा पर पत्रकारों के एक छोटे समूह से कहा, “हमारी सबसे ज्यादा मांग लड़ाकू विमानों और वायु रक्षा प्रणालियों की है.” अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “अगर हम अपना फ्लाइंग जोन खो देते हैं, तो यकीनन जमीन पर और खून बहेगा।”

Share this:

Latest Updates