Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:36 PM

RUSSIA-UKRAINE WAR,12th.Day : अब यूक्रेन के शहरी इलाकों में सीरियाई लड़ाकों के दम पर जंग करेगा रूस, भर्ती के लिए 200 से $300…

RUSSIA-UKRAINE WAR,12th.Day : अब यूक्रेन के शहरी इलाकों में सीरियाई लड़ाकों के दम पर जंग करेगा रूस, भर्ती के लिए 200 से $300…

Share this:

Russia (रूस) Ukraine(यूक्रेन) के शहरी इलाकों में जंग को मजबूत करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, वह सीरियाई लड़ाकों की भर्ती कर रहा है। यह लड़ा के शहरी क्षेत्रों में लड़ने में कुशल होते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने चार अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए इस तरह की सूचना दी है। यह अज्ञात है कि कितने सीरियाई भाड़े के सैनिकों की भर्ती की गई है, लेकिन जर्नल के अनुसार, उनमें से कुछ पहले से ही रूस में हैं और संघर्ष में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

रूसी सेना के पास शहर में लड़ने का कौशल नहीं

बकौल यूएएनएसआई, रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया के डीर एज-जोर में स्थित रूस ने यूक्रेन की यात्रा के लिए देश के स्वयंसेवकों को 200 डॉलर से 300 डॉलर तक की पेशकश की है। दरअसल यूक्रेन के शहरी क्षेत्रों में जबरदस्त विरोध को देखते हुए ही रूस ने अब सीरियाई लड़ाकों को भर्ती करने का फैसला लिया है। वाशिंगटन में युद्ध अध्ययन संस्थान के एक शोधकर्ता डब्ल्यूएसजे विशेषज्ञ जेनिफर कैफेरेला ने कहा कि सीरियाई आतंकवादियों ने शहरी क्षेत्रों में लड़ाई करते हुए लगभग एक दशक बिताया है, जबकि ज्यादातर रूसी सेना के फौजियों के पास यह कौशल सेट नहीं है।

Share this:

Latest Updates