Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 8 मार्च को जंग 13वां दिन है। इंटरनेशनल मीडिया की खबरों के अनुसार 7 मार्च को बेलारूस में दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की शांति वार्ता भी विफल हो गई है। यूक्रेन के वार्ता दल के एक सदस्य पोडोलीक ने कहा, “अभी तक ऐसा कोई नतीजा नहीं निकल सका है जिससे कि हालात में कुछ खास सुधार हो सके.” इससे पहले भी दो दौर की बातचीत विफल हो चुकी है। अब 10 मार्च को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच फिर बातचीत होगी।
10 मार्च को फिर वार्ता होने की पुष्टि
यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच, यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने 10 मार्च को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ मिलने की अपनी योजना की पुष्टि की है। कुलेबा ने कहा कि अगर लावरोव गंभीर वास्तविक बातचीत के लिए तैयार हैं, तो वह भी इसके लिए तैयार हैं। अमेरिकी टीवी चैनल CNN के अनुसार, कुलेबा ने यह भी कहा कि वह किसी से भी बात करने के लिए तैयार हैं, ताकि दोनों देशों के बीच शांति स्थापित हो सके। उनका यह बयान सोमवार को बेलारूस में हुई दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के तीसरे दौर की विफलता के बीच आया है।
खारकीव के पास मारे गए रूसी जनरल
इस बीच खारकीव के पास युद्ध में रूसी जनरल विटाली गेरासिमोव के मारे जाने की खबर है। पूर्वी यूरोपीय मीडिया NEXTA ने इसका दावा किया है। जनरल विटाली रूस की ओर से चेचन्या के दूसरे युद्ध में लड़े थे. इसके अलावा रूसी जनरल ने सीरिया युद्ध में भी लोहा लिया और यूक्रेन से क्रीमिया को छुड़ाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।
यूक्रेन को मिला ऋण का पैकेज
उधर, विश्व बैंक ने कहा कि उसके कार्यकारी बोर्ड ने सोमवार को यूक्रेन के लिए ऋण और अनुदान के रूप में $723 मिलियन के पैकेज को मंजूरी दी है। देश को रूसी आक्रमण से लड़ने के लिए सरकारी बजट सहायता की सख्त जरूरत थी।
अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
अमेरिका ने कहा है कि उसने अब तक रूस से तेल का आयात रोकने जैसा कोई फैसला नहीं लिया है।
यूक्रेन ने कहा है कि सोमवार को मार्किव बेकरी पर रूसी हमले में 13 नागरिकों की मौत हुई है।
कीव में आम लोगों को निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरीडोर पर रूसी अटैक में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई है।
राजधानी कीव समेत मारियूपोल और वोल्नोवाखा में रूसी स्ट्राइक से सहमे हजारों लोग अपने घर छोड़कर जा रहे हैं।
ब्रिटेन ने यूक्रेन से आने वाले शरणार्थियों को बिना वीजा के देश में एंट्री देने से इनकार कर दिया है।