Russia(रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 7 मार्च को जंग का 13वां दिन हो चुका। दोनों देशों के बीच 3 शांति वार्ताएं भी हुईं, पर अब तक कुछ सकारात्मक हासिल नहीं हो सका। अन्य देशों के प्रमुखों की यदा-कदा पहल का भी रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन पर कोई असर नहीं हो रहा है। पुतिन संकल्पबद्ध होकर अपने मुताबिक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। इस बीच इंटरनेशनल मीडिया की ओर से आ रही खबरों से पता चल रहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को घेरने के लिए हर शिकंजे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन रूस से ऑयल और कोयला आयात पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।
9 March को प्रतिबंध की घोषणा संभव
एसोसिएटेड प्रेस की खबर के मुताबिक, यूक्रेन पर रूसी हमले के जवाब में बाइडेन 9 मार्च को उक्त प्रतिबंध की घोषणा कर सकते हैं। व्हाइट हाउस ने कहा है कि यूक्रेन पर अकारण और अनुचित युद्ध के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए कार्रवाई की घोषणा करने के लिए बाइडेन तैयार हैं।
रूसी सेना यूक्रेन के शहरों को बना रही निशाना, यूक्रेन भी कर रहा बड़ा दावा
डिप्लोमैसी से इतर रूसी सेना लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रही है। इसी क्रम में सुमी शहर के रिहायशी इलाकों पर मिसाइल अटैक किया गया, जिसमें दो बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन का दावा है कि अब तक 12 हजार से ज्यादा रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं, साथ ही रूस के 303 टैंक और 48 लड़ाकू विमान तबाह हो चुके हैं।
War के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया ऐसे ही दूर खड़ी रही तो हम सब हार जाएंगे। हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। दुनिया को हमें बचाना चाहिए।
रूस ने चेतावनी दी है कि वो जर्मनी के लिए गैस पाइपलाइन बंद कर सकता है।
कीव में आम लोगों को निकालने के लिए बनाए गए ह्यूमन कॉरीडोर पर रूसी अटैक में दो बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हुई है।
यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने जेलेंस्की से किसी भी कीमत पर युद्ध रोकने की अपील की है।