Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग के 46 दिन गुजर चुके हैं। 11 अप्रैल को 47 वें दिन में जंग प्रवेश कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही खबरों के अनुसार, यूक्रेन के विभिन्न शहरों में तबाही के मंजर मानवता को झकझोरने वाले हैं। यूनाइटेड नेशन यानी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध शुरू के बाद से अब तक यूक्रेन के 45 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं। इनमें 25 लाख से ज्यादा पड़ोसी देश पोलैंड पहुंचे हैं, जबकि बाकियों ने रोमानिया, हंगरी और मोल्दोवा का रुख किया।
वर्ल्ड बैंक का है यह अनुमान
दूसरी तरफ वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि इस साल यूक्रेन की अर्थव्यवस्था लगभग आधी हो चुकी है। 10 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जंग की वजह से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को 45% से ज्यादा का नुकसान हुआ। वहीं, दुनिया भर के प्रतिबंधों से रूस की GDP में 11.2% गिरावट का अनुमान है।
डोनबास पर फिर हमले की तैयारी में रूस
डोनबास पर फिर हमले की तैयारी में रूस
यूक्रेन के जनरल स्टाफ का कहना है कि रूस डोनबास में डिफेंस लाइन को तोड़ने के लिए हमले की तैयारी कर रहा है। उनका फोकस पोपसना, रुबिजने और न्याजने जैसे शहरों को कब्जाने पर है। इसके अलावा यूक्रेनी सेना के मुताबिक, रूस खार्किव पर एक फिर से हमला करना शुरू कर सकता है।
अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
1- यूक्रेनी आर्मी का दावा है कि उसने 10 अप्रैल को रूसी सेना के 3 UAV ड्रोन, 3 मिसाइल और 4 हेलिकॉप्टर मार गिराए।
2-यूक्रेन के अलग अलग शहरों से 25 शवों को मुर्दाघर पहुंचाने के लिए इरपिन में एक जगह लाया गया।
3- रूसी हमले के बीच मारियुपोल और लुहान्स्क से बीते रोज 2,800 से ज्यादा लोगों को निकाला गया।
4- यूक्रेन की सरकार ने अलग अलग शहरों में तबाह हुए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 32 मिलियन डॉलर आवंटित किए।