Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग 13 अप्रैल को 49 वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी पर अभी तक कब्जा जमाने में सफल नहीं हो सकी है। लगता है कि इस वजह से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बौखला गए हैं। उन्होंने यूक्रेन को मदद देने वाले सभी देशों को धमकी दी है कि उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा। इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पर ‘नरसंहार’ का आरोप लगाया है। बाइडेन का कहना है कि पुतिन यूक्रेनी होने की सोच खत्म करने की चाह रहे हैं।
रूस-फिनलैंड में टकराव का खतरा
यूक्रेन जंग के बीच अब फिनलैंड रूस में टकराव का खतरा बढ़ गया है। डेली मेल के मुताबिक, फिनलैंड ने हाल ही में नाटो के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। इससे भड़के पुतिन ने हथियारों से लैस रूसी सेना की फिनलैंड बॉर्डर की तरफ भेज दिया।
अब पीस डायलॉग मुमकिन नहीं
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन के साथ अब पीस डायलॉग नहीं हो सकता है। पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ हमला जारी रखने की कमस खाई है, क्योंकि कीव ने मॉस्को पर वार्ता तोड़ने का आरोप लगाया था।
युद्ध संबंधी कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट
1- ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने आशंका जताई है कि अगले दो तीन हफ्ले में पूर्वी यूरोप में लड़ाई फिर तेज हो जाएगी।
2- रूस में इंटरनेट और कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करने वाली नोकिया ने अपनी सर्विस रोकने का ऐलान किया।
3- एपल पार्क के डिजाइनर नॉर्मन रॉबर्ट फोस्टर खार्किव के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए तैयार हो गए हैं।
4- 12 अप्रैल को मारियुपोल और आसपास के इलाके से ह्यूमन कॉरिडोर की मदद से 2,671 लोगों को निकाला गया।