रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध नौवें दिन 4 March को भी जारी है। शांति के सारे प्रयास विफल हैं। यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों पर बमबारी की जा रही है। यूक्रेन की सेना भी जी-जान से लड़ रही है। इंटरनेशनल मीडिया की अपडेट खबरों के अनुसार, रूसी सेना जपोरिझिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर चुकी है। रूस के सैनिकों ने प्लांट की एडमिन और कंट्रोल बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया। चेर्नीहीव में रूस हवाई हमले कर रहा है। इन हमलों में 47 लोगों की मौत की खबर है। 4 मार्च की शाम तक मिले अपडेट्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की यूक्रेन की राजधानी कीव के बंकर से निकलकर पोलैंड भाग गए हैं। यह दावा रूसी मीडिया की तरफ से किया गया है।
2 दिन पहले ही अमेरिका ने कही थी एयरलिफ्ट करने की बात
यह घटना इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि महज दो दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जेलेंस्की जब चाहें उन्हें यूक्रेन से एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। हालांकि, यूक्रेन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जेलेंस्की राजधानी कीव में ही हैं।
अपील के बावजूद स्कूलों पर हमले जारी
रूसी फाइटर जेट्स ने तमाम अपीलों के बावजूद स्कूलों पर हमले बंद नहीं किए हैं। अब से कुछ देर पहले रूसी फाइटर जेट्स ने झायटोमिर में एक मिडिल स्कूल पर हमला किया। स्कूल की बिल्डिंग तबाह हो गई। इसके कुछ देर पहले इसी स्कूल के प्ले ग्राउंड में मिसाइल गिरी थी। स्कूल बंद था। लिहाजा किसी को नुकसान नहीं हुआ। अब तक चार स्कूलों को रूस ने तबाह कर दिया है।
अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने कहा- यूक्रेन विदेशियों को ह्यूमन शील्ड की तरह इस्तेमाल कर रहा है। यूक्रेन की ‘निओ-नाजी’ यूनिट्स विदेशियों को युद्ध क्षेत्र छोड़ने से रोक रही है।
रूसी सेना ने खेर्सोन में टीवी टावर पर कब्जा कर लिया है। रूसी हवाई हमले से ओख़्तिरकास का पावर प्लांट तबाह हो गया।
अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या की मांग की है।
गूगल और ट्रिप एडवाइजर ने बेलारूस, रूस और यूक्रेन में नक्शे, रेस्तरां, होटलों का रिव्यू कर रही वॉर न्यूज को ब्लॉक कर दिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पिछले एक हफ्ते में उन्हें तीन बार जान से मारने की कोशिश की गई है।