Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Hilliard, Ohio
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 8:30 AM

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने फैसले से दुनिया को चौंकाया, सभी प्रेमियों को देंगे रूस की नागरिकता

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने फैसले से दुनिया को चौंकाया, सभी प्रेमियों को देंगे रूस की नागरिकता

Share this:

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को बड़ा फैसला करते हुए दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने यूक्रेन के सभी लोगों को रूसी नागरिकता देने का फैसला किया है। इससे संबंधित आदेश भी उन्होंने जारी करवा दिया है। इससे पहले यूक्रेन के दोनेत्सक, लुहांस्क इलाके के साथ दक्षिणी जापोरिजिया और खेरसान के लोगों के लिए ही नागरिकता की प्रक्रिया सरल थी। इन इलाकों के बड़े हिस्से पर रूस का नियंत्रण है।

नागरिकता देने की प्रक्रिया साल 2019 में शुरू की गई थी

नागरिकता देने की प्रक्रिया सबसे पहले वर्ष 2019 मे दोनेत्सक व लुहांस्क के निवासियों के लिए शुरू की गई थी और इस साल विद्रोहियों के कब्जे वाले दोनों क्षेत्रों की करीब 18 प्रतिशत आबादी यानी 720,000 से ज्यादा लोगों को रूसी पासपोर्ट दिए गए। यूक्रेन पर हमले के तीन महीने बाद मई में जापोरिजिया और खेरसान क्षेत्र के बाशिंदों के लिए भी त्वरित प्रक्रिया की शुरुआत की गई। इन इलाकों में करीब एक महीने पहले लोगों को रूसी पासपोर्ट दिए गए।

खारकीव पर रूस लगातार कर रहा बमबारी

इधर, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूस की बमबारी लगातार जारी है। यहां सोमवार को तीन लोग मारे गए और 31 घायल हो गए। इससे पहले रूसी सैनिकों ने खारकीव में तीन मिसाइल से कई महत्वपूर्ण केंद्रों को निशाना बनाया जिसे यूक्रेन के अधिकारियों ने ‘आतंकवादी कृत्य’ बताया है। खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनीहोबोब ने सोशल मीडिया टेलीग्राम पर कहा कि कई रॉकेट लांचर के जरिए हमले किए गए और अस्पताल में भर्ती होने वालों में 4 और 16 साल के बच्चे भी शामिल हैं। सिनीहोबोब ने कहा कि खारकीव में एक शॉपिंग सेंटर, एक आवास को निशाना बनाया गया। हमलों में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में भी रूसी सैनिकों के हमले जारी हैं। लुहांस्क के गवर्नर सेरई हैदई ने कहा कि दोनेत्सक क्षेत्र की सीमा से लगी बस्तियों पर हमले किए गए।

Share this:

Latest Updates