Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 2:01 PM

RUSSIAN WAR STRATEGY : जंग की रणनीति को इंटेंसिफाई कर रहा रूस, मोल्दोवा पर भी अटैक की…

RUSSIAN WAR STRATEGY : जंग की रणनीति को इंटेंसिफाई कर रहा रूस, मोल्दोवा पर भी अटैक की…

Share this:

Russia (रूस) Ukraine (यूक्रेन) पर हमले के 7 दिन गुजर जाने के बाद अपनी युद्ध की रणनीति को बारीकी से इंटेंसिफाई कर रहा है। वह इसके व्यापक असर को दिखाने की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट को समझें तो उसके अनुसार, रूस यूक्रेन के बाद अपने अगले कदम के रूप में मोल्दोवा को भी हमले का निशाना बना सकता है।
ऐसा बताया जा रहा है कि रूस के समर्थक माने जाने वाले बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने अपने मित्र देश के ऐक्शन प्लान को लीक कर दिया है। हाल में मिली एक जानकारी के आधार पर कहा जा रहा है कि यूक्रेन के बाद रूस अब यूरोपीय देश मोल्दोवा पर अटैक कर सकता है।

एक पूर्व सोवियत गणराज्य है मोल्दोवा

गौरतलब है कि मोल्दोवा एक पूर्व सोवियत गणराज्य है, जो यूक्रेन और रोमानिया की सीमा पर है। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में हमले की लाइनें दिखाई गईं, जिसे रूस पहले ही अंजाम दे चुका है। नक्शा यूक्रेन में सेना की आवाजाही की योजनाओं और बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के साथ-साथ मोल्दोवा के ट्रांसनिस्ट्रिया के विभाजित क्षेत्र में लक्ष्य दिखाता है।

पुतिन की रणनीति पर चर्चा की बात

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको सुरक्षा परिषद के साथ पुतिन की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने उन जगहों की भी जानकारी दे दी, जहां आने वाले दिनों में रूस बमबारी कर धावा बोल सकता है। वीडियो में यूक्रेन को चार हिस्सों में बांटा गया है। न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, लुकाशेंको दक्षिणी यूक्रेन से मोल्दोवा में एक सुनियोजित हमले के बारे में बात कर रहे थे।

Share this:

Latest Updates