Global News, Athens, Greece, Most Severe Fire In 50 Years : बेशक जब जंगल में आग लगती है तो इतनी तेजी से फैलती है कि उसे रोक पाना कठिन हो जाता है। इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही खबरों के अनुसार, आज के समय में ग्रीस 50 सालों में सबसे गर्म जुलाई के महीने से गुजर रहा है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। इस बीच वहां रोड्स आईलैंड में जंगलों में लगी आग से हालात और खराब हो गए हैं। 35 वर्ग किलोमीटर में जंगल जलकर खाक हो गए हैं। 30 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घर से निकालकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है।
कई इलाकों में इमरजेंसी लागू
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि लोगों की मदद करने और जंगल में लगी आग बुझाने के लिए सरकार सेना और कोस्ट गार्ड की मदद ले रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन हालात काफी गंभीर हैं। कई इलाकों में आपातकाल लगाया गया है।
79 जगहों पर लगी है आग
अलजजीरा के मुताबिक ग्रीस में 79 जगहों पर आग लगी है। इसे बुझाने के लिए 5 हेलिकॉप्टर और 173 फायर फाइटर्स को काम पर लगाया गया है। आग इतनी भीषण है कि उसमें अभी तक 35 वर्ग किलोमीटर का जंगल जलकर राख हो चुका है। पूरे देश को अगले हफ्ते तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। हीट स्ट्रोक के चलते 38 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।