New Delhi news : बांग्लादेश में लगातार जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने त्यागपत्र देकर देश छोड़ दिया था। वह भारत में हैं। इस बीच यह चर्चा शुरू हो गई है कि अब वह संदेश लौट सकती हैं। हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने अपनी मां के स्वदेश वापसी का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। सजीब ने यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है। इसके अलावा बांग्लादेश के लोग हसीना को वापस लाकर उनपर मुकदमा चलाए जाने की मांग कर रहे हैं।
अशांति फैलाने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का हाथ
मीडिया में यह खबर आ रही है कि पूर्व पीएम के बेटे ने दावा किया कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही उनकी मां अपने देश लौटेंगी। उन्होंने कहा कि उनके देश में अशांति फैलाने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। एक विशेष साक्षात्कार में जॉय ने कहा कि हालांकि 76 वर्षीय हसीना निश्चित रूप से बांग्लादेश लौटेंगी, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वह सेवानिवृत्त नेता के रूप में लौटेंगी या सक्रिय नेता के रूप में। उन्होंने यह भी कहा कि शेख मुजीब (शेख मुजीबुर रहमान) परिवार के सदस्य न तो अपने लोगों को छोड़ेंगे और न ही संकटग्रस्त अवामी लीग को बेसहारा छोड़ेंगे। जॉय ने अपनी मां की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भारत से अंतरराष्ट्रीय राय बनाने में मदद करने और बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए दबाव बनाने की अपील की।