Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

SOUTH KOREA : साउथ ईस्ट के जंगल में एक पहाड़ पर लगी आग तेजी से फैली, 180 घर…

SOUTH KOREA : साउथ ईस्ट के जंगल में एक पहाड़ पर लगी आग तेजी से फैली, 180 घर…

Share this:

South Korea के दक्षिण-पूर्वी तटीय शहर येओंगदेओक के जंगल में एक पहाड़ पर भीषण आग लग गई। तेजी से फैलते हुए रिहायशी इलाकों तक आने लगी। इसके कारण आसपास के करीब 180 घरों को खाली कराना पड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जंगल की आग सबसे पहले राजधानी सियोल से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में येओंगदेओक के एक पहाड़ पर लगी। इसे दो दिन पहले ही बुझा दिया गया था।

भेजे गए 36 अग्निशमन हेलीकॉप्टर

यही आग आग रात में फिर जलने लगी और आसपास के रिहायशी इलाकों में पहुंच गई। इसके तुरंत बाद घरों को खाली करा लिया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दूसरी सबसे बड़ी चेतावनी तब जारी की गई, जब सात मीटर प्रति सेकंड से अधिक की औसत हवा के वेग के बीच जंगल की आग ने 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि को नष्ट कर दिया। कम से कम 36 अग्निशमन हेलीकॉप्टर और लगभग 600 कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

Share this: