Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:10 PM

Sports: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Sports: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Share this:

Sports news, world athletics championship, international sports news, javelin thrower Neeraj Chopra, athletics star Neeraj Chopra : भारत के सुपर स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। हालांकि नीरज (Neeraj Chopra) ने पहला थ्रो जरूर फाउल किया था, परंतु दूसरे ही चांस में थ्रो में उन्होंने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इस स्पर्धा में नीरज चोपड़ा से आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका।

पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे

बताते चलें कि यह विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट शहर में हुई। मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार (27 अगस्त) को खेला गया। इस स्पर्धा में  पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे स्थान पर रहे। उनका यह बेस्ट थ्रो रहा, जो उन्होंने तीसरे मौके में हासिल किया। जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज के अलावा भारत के डीपी मनु और किशोर जेना भी मेडल के लिए मैदान में उतरे थे। लेकिन किशोर को पांचवें और मनु छठे असम से संतोष करना पड़ा। 

Share this:

Latest Updates