Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 2:07 PM

अब श्रीलंका के राष्ट्रपति भागे सिंगापुर, अभी नहीं दिया इस्तीफा, आंदोलन…

अब श्रीलंका के राष्ट्रपति भागे सिंगापुर, अभी नहीं दिया इस्तीफा, आंदोलन…

Share this:

Sri Lanka  News : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 13 जुलाई को ही इस्तीफा देने की बात कही थी। इसके पहले वह देश छोड़कर मालदीव भाग गए थे। 14 जुलाई की ताजा खबर यह है कि वह मालदीव से अब सिंगापुर भाग गए। उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है। इससे पहले मालदीव ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति के देश में होने की खबर पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया था। भारत ने भी सफाई दी थी कि गोटाबाया राजपक्षे के मालदीव भागने में भारत का कोई सहयोग नहीं रहा। 

कुछ समय पहले सुरक्षा कारणों से उड़ान न भरने की बात सामने आई थी

इससे पहले ‘डेली मिरर’ ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि राष्ट्रपति की अपनी पत्नी इओमा राजपक्षे और दो रक्षा अधिकारी के साथ बीती रात एसक्यू 437 पर माले से सिंगापुर के लिए रवाना होने की उम्मीद थी, लेकिन सुरक्षा मुद्दों के कारण विमान में नहीं चढ़े। मालदीव मीडिया की मानें तो विवादों में घिरे राष्ट्रपति को प्राइवेट जेट उपलब्ध कराने की बात चल रही है।

अब आंदोलन ले चुका है उग्र रूप

श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण शुरू हुए आंदोलन ने अब उग्र रूप ले लिया है। देश की राजधानी कोलंबो समेत विभिन्न जिलों में लोग सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने में विफल साबित हो रही है। सरकार के खिलाफ तेज हो रहे विरोध के मद्देनजर श्रीलंका में गुरुवार की सुबह तक देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस बाबत कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को अधिसूचना जारी की थी। कर्फ्यू 14 जुलाई को सुबह 5 बजे तक लाग थी। 

Share this:

Latest Updates