Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 12:12 PM

STRONG COURAGE : ओलंपिक गोल्ड विनर बॉक्सर वासिली यूक्रेनी आर्मी में शामिल, सोशल मीडिया पर..

STRONG COURAGE : ओलंपिक गोल्ड विनर बॉक्सर वासिली यूक्रेनी आर्मी में शामिल, सोशल मीडिया पर..

Share this:

War (जंग) के समय किसी देश की आर्मी ही नहीं लड़ती है, बल्कि अन्य नागरिकों में भी लड़ने का जज्बा होता है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग की स्थिति में एक ऐसा उदाहरण सामने आया है। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज वासिली लोमाचेंको रूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन की सेना में शामिल हो गए हैं। लोमाचेंको को दुनिया के शीर्ष मुक्केबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक सैन्य वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और जाहिर तौर पर वह इस युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।

साल 2008 व 2012 के ओलंपिक में जीता था गोल्ड मेडल

ईएसपीएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2008 और 2012 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले लोमाचेंको हाल ही में अपने परिवार के साथ रहने के लिए ओडेसा के पास अपने घर लौटे हैं। टॉक स्पोर्ट डॉट कॉम के ऑनलाइन बॉक्सिंग संपादक माइकल बेन्सन ने यूक्रेनी सेना की जर्सी पहने हुए लोमाचेंको की एक तस्वीर भी पोस्ट की।

विटाली भी देश की रक्षा में करेंगे मदद

इससे पहले हॉल ऑफ फेम बॉक्सर विटाली क्लिट्स्को, जो अब यूक्रेनी राजधानी कीव के मेयर हैं, ने हाल ही में घोषणा की कि वह अपने देश की रक्षा में सहायता करेंगे। उनके भाई और साथी हॉल ऑफ फेमर और पूर्व हैवीवेट चैंपियन व्लादिमीर भी इस महीने की शुरुआत में देश की रिजर्व सेना में शामिल हुए हैं।

Share this:

Latest Updates