Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 9:25 AM

STRONG WILL : दुनिया के टॉप दौलतमंद एलन मस्क बोले, मरने से नहीं डरता, मेरे लिए राहत लेकर आएगी मौत…

STRONG WILL : दुनिया के टॉप दौलतमंद एलन मस्क बोले, मरने से नहीं डरता, मेरे लिए राहत लेकर आएगी मौत…

Share this:

Bollywood की 1979 में आई फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में सिकंदर (अमिताभ बच्चन) मौत को ‘महबूबा’ कहता है। मौत से किसी को भी न डरने का पैगाम देता है। आज के वक्त में दुनिया के टॉप दौलतमंद स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि वह मरने से नहीं डरते। मौत वास्तव में उनके लिए राहत लेकर आएगी। जर्मन पब्लिशिंग कंपनी एक्सल स्प्रिंगर के सीईओ माथियास डॉप्नर के साथ एक इंटरव्यू में मस्क ने यह भी कहा कि वह लंबे समय तक स्वास्थ्य बनाए रखना चाहते हैं।

लंबे समय तक अच्छी सेहत की चाहत

मस्क ने समझाया, “मुझे लगता है कि राजनीतिक नेतृत्व के लिए आप आदर्श रूप से जनसंख्या की औसत आयु के 10 या कम से कम 20 वर्ष के भीतर होना चाहते हैं और मेरे लिए, मैं निश्चित रूप से लंबे समय तक स्वास्थ्य बनाए रखना चाहता हूं। लेकिन मैं मरने से नहीं डरता हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए राहत के रूप में आएगी।”

मंगल ग्रह पर आत्मनिर्भर शहर

मस्क ने बातचीत के क्रम में कहा, “मेरी सबसे बड़ी उम्मीद यह है कि मानवता मंगल ग्रह पर एक आत्मनिर्भर शहर बनाए।” मस्क ने यह भी कहा कि वह लंबे समय तक जीना चाहेंगे, ताकि स्पेसएक्स के सपने को साकार किया जा सके।

Share this:

Latest Updates