Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तालिबान ने अब पति-पत्नियों के लिए जारी किया नया फरमान, जानेंगे तो चौक जाएंगे

तालिबान ने अब पति-पत्नियों के लिए जारी किया नया फरमान, जानेंगे तो चौक जाएंगे

Share this:

Taliban has now issued a new decree for husbands and wives, you will be shocked if you know, Global News, Afghanistan news, international news: रूढ़ीवादी सोच और बर्बर अत्याचार के लिए जाना जाने वाले तालिबान ने अफगानिस्तान में पति- पत्नी के लिए एक नया फरमान जारी किया है, जिसे जानकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। तालिबान ने अब पति-पत्नि के रिश्ते पर भी लगाम लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में अब आए दिन ऐसे फरमान जारी किए जा रहे हैं। वहां खुलेआम मानवाधिकारों और महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है। हाल ही में महिलाओं के लिए बुर्का जरूरी करने के बाद तालिबान ने पति-पत्नि का रेस्टोरेंट में बैठना भी बंद करा दिया है।

धीरे-धीरे अपने वादों से मुकरता जा रहा तालिबान

हर दिन नए-नए फरमानों को देखते हुए यह साफ है कि तालिबान अपने वादे से मुकर गया है। क्योंकि उसने अपने पिछले कार्यकाल की तुलना में उदारता से शासन करने की बात कही थी। अब काबुल न्यूज के मुताबिक तालिबान ने किसी भी रेस्टोरेंट में पति-पत्नी के एक साथ बैठने को अपराध घोषित कर दिया है। ऐसा करने पर कड़ी सजा की बात कही गई है।

रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए पति- पत्नी को अलग- अलग बैठना होगा

तालिबान सरकार द्वारा जारी किए गए नए फरमान की पुष्टि पिछले दिनों सरकार के अधिकारी ने भी की है।  उन्होंने बताया कि यह सच है कि महिलाओं और पुरुषों को रेस्टोरेंट में अलग-अलग बैठने को कहा गया है। सभी रेस्टोरेंट मालिकों को मौखिक रूप से यह वॉर्निंग दी गई है कि ‘चाहें वे पति-पत्नी’ हों, नियम सभी पर लागू होते हैं। तालिबान के हुकुम की नाफरमानी करने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी किया गया है।

टैक्सी में अकेले बैठना भी है अपराध

आपको यह जानकार भी हैरानी होगी कि हेरात में तालिबान की एक जेल भी है। इस जेल में महिलाओं को बिना पुरुष साथी के टैक्सी में बैठने पर बिना किसी सुनवाई के कैद में डाल दिया जाता है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं अपने साथ पढ़ने वाले लड़के के साथ फोटो खिंचवाने पर सजा दी जाती है। आपको बता दें कि ये सभी काम तालिबान के नियमों के अनुसार अपराध माना जाता है।

Share this: