पूरी दुनिया में चालबाज चीन पड़ोसियों की जमीन हथियाने के लिए कुख्यात रहा है। लेकिन वह अब नेपाल को सीख दे रहा है कि आप भारत से सावधान रहिए। क्योंकि भारत आपकी जमीन कब्जाता जा रहा है। इसके पीछे चीन का एकमात्र मकसद है भारत के खिलाफ नेपाल को भड़काना। बता दें कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया है कि भारत नेपाल की जमीन पर आहिस्ता -आहिस्ता कब्जा कर रहा है। लेकिन सच्चाई यह है कि चीन ने ही नेपाल के अंदर कई किलोमीटर तक उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं जी ने कब जाई भूमि पर पक्का निर्माण भी खड़ा कर लिया है। इस बात को नेपाली गृह मंत्रालय की कमेटी ने भी स्वीकार किया है। इस कमेटी ने पिछले साल अक्टूबर में ही प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।
भारत-अमेरिका सैन्य अभ्यास पर चीन ने तरेरीं आंखें
भारत के विकास से परेशान ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा कि भारत सीमा पर लगातार नए कदम उठाता जा रहा है। 14 से 31 अक्टूबर तक भारत और अमेरिका उत्तराखंड के औली में वार्षिक युद्धाभ्यास करने वाले हैं। ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाया कि भारत ने जानबूझकर वास्तविक नियंत्रण रेखा से 100 किलोमीटर दूर इस युद्धाभ्यास को आयोजित करने का फैसला किया है। भारत ने गत 8 अगस्त को हिमाचल में अमेरिका के साथ 24 दिनों तक चलने वाले एक और युद्धाभ्यास वज्र शक्ति को भी शुरू किया था। ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में आरोप लगाया गया है कि भारत ने चीन को निशाना बनाने के लिए अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास करने जा रहा है।