Russia और Ukraine के बीच सीमा विवाद का मामला इतना गहरा गया है कि अब युद्ध करीब लगता है। यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। भारत ने एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की बात स्पष्ट कर दी है। भारतीय दूतावास ने वहां स्थित भारतीय छात्रों, विशेषकर उन छात्रों को, जिनका रहना आवश्यक नहीं है, स्वदेश लौटने को कहा है। जो लोग यूक्रेन में रुके रहेंगे, उन्हें दूतावास के संपर्क में रहना होगा। यूक्रेन में अभी 20,000 भारतीय हैं। इनमें 15,000 छात्र हैं।
रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेरा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने यूक्रेन की सीमा पर हथियारों और सैनिकों की बड़ी संख्या को तैनात कर दिया है। दावा किया जा रहा कि यूक्रेन की सीमा पर 1.3 लाख सैनिकों की तैनाती की गई है। साथ ही रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलों को भी यूक्रेन की ओर तैनात कर दिया है। रूस ने यूक्रेन को तीन तरफ से घेर लिया है।