Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 11:18 AM

Ukraine- Russia War: भारत ने युद्ध में फंसी पाकिस्तानी छात्रा को बाहर निकाला तो अस्मा बोलीं- थैंक्यू पीएम मोदी

Ukraine- Russia War: भारत ने युद्ध में फंसी पाकिस्तानी छात्रा को बाहर निकाला तो अस्मा बोलीं-  थैंक्यू पीएम मोदी

Share this:

यूक्रेन पर रूसी हमलों का सिलसिला जारी है। 14 दिन के बाद भी यूक्रेन पर रूसी हमले जरा भी कम नहीं हुए हैं। राजधानी कीव समेत कई शहरों में अब हर जगह तबाही ही तबाही दिख रही है। दूसरी ओर यूक्रेन पर हमले को देखते हुए सभी देश अपने-अपने लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं। भारत ने भी ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक हजारों लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित निकाला है। वहीं, अब एक पाकिस्तानी छात्रा अस्मा ने भारत द्वारा उसे यूक्रेन से सुरक्षित निकालने पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। छात्रा ने कहा है मोदी जी आपका बहुत शुक्रिया हमें सुरक्षित निकालने के लिए।

छात्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

इस बाबत छात्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। इसमें वह खुद को एक पाकिस्तानी छात्रा बता रही है। वीडियो में कहती हैं, मेरा नाम अस्मा शरीफ है। मैं कीव में भारतीय दूतावास समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारी मदद करते हुए हमें यहां से सुरक्षित निकाला। उसने आगे कहा कि वह बेहद मुश्किल दौर में फंसी हुई थी और भारतीय अधिकारियों ने उनकी मदद कर उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके लिए भारत के पीएम मोदी का बहुत धन्यवाद। सूत्रों के अनुसार अस्मा को भारतीय अधिकारियों द्वारा बचाया गया। उसे पश्चिमी यूक्रेन के रास्ते भारत लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अस्मा जल्द अपने घर पहुंच जाएंगी।

18 हजार से ज्यादा लोगों को ऑपरेशन गंगा के तहत भारत ने यूक्रेन से बाहर निकाला

बताते चलें कि यूक्रेन में बिगड़ते माहौल को देखते हुए भारत ने ऑपरेशन गंगा अभियान चलाया। इसके तहत अब तक 18 हजार से ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित भारत लाया गया है। बीते दिन रोमानिया से दो उड़ानों के जरिए 410 भारतीयों को वापस लाया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 75 विशेष नागरिक उड़ानों से 15521 भारतीयों को एयलिफ्ट किया गया है तो वहीं भारतीय वायु सेना के 12 विमान से 2467 लोगों को वापस लाया गया। अब तक 32 टन से ज्यादा राहत सामग्री भी यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजी गई है।

Share this:

Latest Updates