होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चुनाव मैदान से हटे अमेरिकी प्रेसिडेंट बाइडेन, अब ट्रंप से भारतवंशी कमला का मुकाबला

f7792217 2c9a 427f 9806 6e0035757a1f

Share this:

Washington news : अमेरिका में प्रेसिडेंट का चुनाव अब नया मोड़ ले चुका है। उम्र और स्वास्थ्य के कारण डेमोक्रेट प्रेसिडेंट बाइडेन ने चुनाव मैदान से हटाने का निर्णय लिया है। अब रिपब्लिकन उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला उपराष्ट्रपति और भारतवंशी कमला हैरिस से होगा।  हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया के ओकलैंड में 20 अक्टूबर 1964 को हुआ था। उनकी मां श्यामला गोपालन भारत के तमिलनाडु से अमेरिका आई थीं, जबकि उनके पिता डोनाल्ड जे हैरिस जमैका से अमेरिका आए थे।

2020 में बाइडेन ने हराया था ट्रंप को 

जो बाइडेन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। ये समय साथ आकर ट्रंप को हराने के है। इसके साथ ही बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है। ध्यातव्य है कि 2016 के चुनाव में ट्रंप ने बाइडेन को हराया था और 2020 के चुनाव में बाइडेन ने ट्रंप को हराया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates