Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

War begins between Hamas and Israel: हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू, इजराइल पर बरसाए गए 5000 रॉकेट, इसराइल को अमेरिका का समर्थन

War begins between Hamas and Israel: हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू, इजराइल पर बरसाए गए 5000 रॉकेट, इसराइल को अमेरिका का समर्थन

Share this:

Jerusalem, international news, Global News, Israel news, war between Israel and Hamas has started : यूं तो इजराइल व फिलीस्तीन के बीच रुक-रुककर लड़ाई लंबे वक्त से जारी है। इसी बीच 07 अक्टूबर को एकाएक हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया। गाजा स्थित हमास ने लगभग 5000 रॉकेट इजराइल पर दागे हैं। इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए युद्ध की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इसराइल को अमेरिका अपना पूरा समर्थन दे रहा है। 

हमास के हमले में इसराइल के 15 लोग घायल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमास ने इसराइल के दक्षिण और मध्य हिस्सों को निशाना बनाया है। हमास ने इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य कैंप पर भी हमला किया है। हमास के हमले में इजराइल में कुछ 15 लोगों के घायल होने की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार इजराइली सेना के वाहनों पर भी हमास के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। हमास के  दर्जनों लड़ाके इजराइली सेना के कैंप में घुस गए हैं। कई इजराइली सैनिकों को उन्होंने बंदी भी बना लिया है।  भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट किया कि यहूदी छुट्टियों के दरमियान इजराइल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है। रॉकेट और हमास की जमीनी घुसपैठ दोनों से मुकाबल कर इजराइल जीतेगा। इसमें कोई शक नहीं है।

2007 से जारी है दोनों देशों के बीच टकराव

इजराइली मीडिया के अनुसार हमास के सशस्त्र लड़ाकों ने दक्षिणी इजराइल के सेडरोट शहर में राहगीरों पर गोलियां चलाईं। इंटरनेट मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल है। इसमें फिलिस्तीनी यूनिफॉर्म में लड़ाके सीमावर्ती शहर में झड़प कर रहे हैं। हमास के सत्ता संभालने के बाद 2007 से इजराइल ने गाजा पर गंभीर नाकाबंदी की है। फिलिस्तीनी उग्रवादियों व इजराइल ने तब से अब तक कई विनाशकारी युद्ध लड़े है। ताजा टकराव सितंबर में बढ़े तनाव के बाद शुरू हुआ है। इजराइल ने इस बीच गाजा के श्रमिकों के लिए सीमा भी बंद कर दी थी। फिलिस्तीन आए दिन यहां विरोध-प्रदर्शन करते देखे जाते हैं। इस वजह से इजराइल को क्रॉसिंग को भी बंद करना पड़ा है।

Share this: