Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 4:05 AM

चौकिएगा नहीं! बाजार में आ गई उड़ने वाली कार, 2000 लोग अभी तक इसकी करा चुके हैं बुकिंग, कीमत एक करोड़ 35 लाख

चौकिएगा नहीं! बाजार में आ गई उड़ने वाली कार, 2000 लोग अभी तक इसकी करा चुके हैं बुकिंग, कीमत एक करोड़ 35 लाख

Share this:

Don’t be surprised! Flying car has arrived in the market, 2000 people have booked it so far, the price is Rs 1 crore 35 lakh: ऐसी कार की परिकल्पना लंबे अरसे से की जा रही थी, जो सड़क पर चलने के साथ-साथ उड़ान भी भर सके। हालांकि इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा चुके हैं। लेकिन वे वीडियो वास्तविक नहीं थे। इन वीडियोस को एनिमेशन के जरिए बनाया गया था। लेकिन अब सचमुच उड़ने वाली कार बाजार में आने वाली है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अब तक अमेरिका में 2000 लोगों ने इसे बुक कराया है। 

14 वर्षों की कड़ी मेहनत रंग लाई

उड़ने वाली कार पर कई कंपनियां वर्षों से काम कर रही थीं। लेकिन इस प्रोजेक्ट पर पिछले 14 साल से काम कर रही अमेरिकन कंपनी सैमसन स्काई को सफलता मिल चुकी है।  रिसर्च और डिजाइनिंग के बाद यह कंपनी बाजार में अपनी Switchblade flying car लाने जा रही है। अपने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए इस कंपनी ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहां है कि उड़ने वाले वाहन की हाई-स्पीड टैक्सी टेस्टिंग पूरी हो चुकी है। यह अमेरिकी नागरिकों के लिए उपलब्ध होने वाली पहली फ्लाइंग कार होगी। अमेरिका में लगभग 2000 लोग इस कार की बुकिंग करा चुके हैं। कंपनी ने इस चमत्कारिक कार की कीमत भी बता दी है। कंपनी ने इस कार की कीमत 1.70 लाख डॉलर (1.35 करोड़ रुपये) निर्धारित किया है।

एक साथ लीजिए कार और प्लेन का मजा

इस नये वाहन की खासियत यह है कि यह एक कार भी है और प्लेन भी। इसे आप सड़क पर भी थोड़ा सकते हैं और हवा में भी उड़ा सकते हैं। अधिकृत तौर पर इस व्हीकल को अमेरिका में थ्री-व्हील मोटरसाइकिल बताया गया है, जो उड़ती भी है। इसमें चालक समेत 2 लोगों के बैठने की जगह है। इसके टेक ऑफ द लैंडिंग के लिए रनवे की जरूरत पड़ेगी।

इसे उड़ाने के लिए एविएशन और कार ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक

Switchblade flying car के मालिक को एविएशन और कार ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है। बिना लाइसेंस आप इस कार को नहीं उड़ा पाएंगे। कार के मालिक और चालक को फ्लाइट एग्जामिनर से स्वास्थ्य जांच करानी होगी। साथ ही साथ इस कार के रखरखाव के लिए रिपेयर लाइसेंस भी प्राप्त करना होगा। आपको बता दें कि फ्लाइंग कार का इंश्योरेंस कराना भी थोड़ा मुश्किल काम है। क्योंकि फ्लाइंग कार के लिए बाजार में फिलहाल कोई इंश्योरेंस मौजूद नहीं है। कंपनी के अनुसार शुरू में यह कार चलाने वाले ग्राहकों को दो पॉलिसी लेनी होगी। एक पालिसी हवाई यात्रा के लिए और दूसरी सड़क यात्रा के लिए।

Share this:

Latest Updates