होम

वीडियो

वेब स्टोरी

… और इस तरह यहां की महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ दिखाया दम, सोशल मीडिया पर चलाया No2Hijab हैशटैग

Screenshot 20220714 100334 Chrome

Share this:

World News : दुनिया के विभिन्न देशों में अब सोच के संदर्भ में महिलाओं की समझ और जज्बे में बड़ा बदलाव दिख रहा है। कड़े रूढ़िवादी सामाजिक नियमों को तोड़ने के प्रति महिलाएं अपना दम दिखा रही हैं। गौरतलब है कि ईरान उन देशों में एक है, जहां इस्लामिक हिजाब पहनना महिलाओं के लिए अनिवार्य है। ईरानी महिलाओं ने दो दिन पहले देशभर में एंटी हिजाब कैम्पेन चलाया और बिना हिजाब के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। ऐसा करके महिलाओं ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के सख्त हिजाब नियमों को तोड़ा। इसके लिए सोशल मीडिया पर No2Hijab हैशटैग भी चलाया गया। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने हिजाब कानून के विरोध को इस्लामी समाज में नैतिक भ्रष्टाचार कहा। फिर भी महिलाओं ने रंगीन स्कार्फ पहनकर और अपने कुछ बाल दिखाकर कानून से बचने का रास्ता खोज लिया है।

हिजाब और शुद्धता का राष्ट्रीय दिवस

महत्वपूर्ण बात यह रही कि विरोध के लिए इन महिलाओं ने 12 जुलाई का दिन चुना। इस दिन को ईरान ‘हिजाब और शुद्धता के राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाता है। इस दौरान सरकारी संस्थानों और एजेंसियों को पूरे हफ्ते के लिए हिजाब को बढ़ावा देने का निर्देश दिया जाता है। प्रदर्शन के दिन ही ईरानी टेलीविजन ने ‘हिजाब और शुद्धता’ सेरेमनी का एक वीडियो टेलीकास्ट किया, जिसमें 13 महिलाएं हरे हिजाब और लंबे सफेद कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही थीं। ये महिलाएं कुरान की आयतों पर आधारित एक गाने पर डांस कर रही थीं। उस आयत में महिलाओं के परदे पर जोर दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो का मजाक भी उड़ाया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates