Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

IPL-2022 : KKR ने श्रेयस अय्यर को दी कैप्टन की कमान, पहले कर चुके हैं…

IPL-2022 : KKR ने श्रेयस अय्यर को दी कैप्टन की कमान, पहले कर चुके हैं…

Share this:

IPL-2022 के मेगा ऑक्शन के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अपनी टीम के कैप्टन की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपने का एलान कर दिया है। अपने नये कप्तान का ऐलान कर दिया है। केकेआर ने मेगा नीलामी में प्रयास को 12.25 करोड़ में खरीदा था। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान बनाया गया है। अब उनको यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

हाई क्वालिटी बैटिंग से श्रेयस अय्यर ने सबको किया प्रभावित

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि हमें सबसे पहले खुशी है कि हम आईपीएल नीलामी में श्रेयस के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने में सफल रहे। उच्च स्तर पर अपनी क्वालिटी बल्लेबाजी से अय्यर ने सभी को प्रभावित किया है। हमें भरोसा है कि वह केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

दिग्गजों के हाथ में रही है KKR की कमान

कोलकाता नाइड राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है और उसके कप्तानों की लिस्ट में दिग्गजों का नाम शामिल रहा है। सौरव गांगुली से लेकर गौतम गंभीर और अंत में इयोन मॉर्गन के हाथ में KKR की कमान रही थी।  

•    सौरव गांगुली – 2008-10, 13 जीत
•    ब्रैंडन मैक्कुलम – 2009, 3 जीत
•    गौतम गंभीर- 2011-2017, 69 जीत
•    जैक्स कालिस- 2011 – 1 जीत
•    दिनेश कार्तिक- 2018-2020 – 19 जीत
•    इयोन मॉर्गन- 2020-2021 – 11 जीत
 
कोलकाता नाइट राइडर्स स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट :  आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण सीवी (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)।

बल्लेबाज/विकेटकीपर : श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़)।

ऑलराउंडर : पैट कमिंस (7.25 करोड़), नीतीश राणा (8 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अनुकुल रॉय (20 लाख), चमिका करुणारत्ने (50 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), अमन हकीम खान (20 लाख)।

गेंदबाज :  रासिक डार (20ल लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), टिम साउदी (1.5 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़) स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी।

Share this:

Latest Updates