– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

क्या सच में सरकार हर महीने बेरोजगार युवाओं को दे रही 6000 रुपये, जानें क्या है मामला

IMG 20220823 104356

Share this:

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से वर्तमान समय में देशभर में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार गरीबों, महिलाओं और युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, ताकि लोग स्वावलंबी हो सकें। आजकल व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगारों को हर माह 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। इस मैसेज को देख कर कई युवा प्रलोभन में आ जा रहे हैं और इस लाभ को लेने के लिए वे मैसेज में बताए गए तरीके पर अमल भी कर रहे हैं। इस कारण कई युवा ठगी के शिकार हो रहे हैं। 

फैक्ट चेक करने के बाद यह सच्चाई सामने आई

व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे इस मैसेज के बारे में जब पीआईबी ने फैक्ट की जांच की तो मालूम हुआ कि यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। भारत सरकार द्वारा युवाओं को हर महीने 6000 रुपए देने की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। बता देगी इस तरह के मैसेज ठगी करने के उद्देश्य से ही सोशल मीडिया पर वायरल किए जाते हैं। ऐसे में हमें इस तरह की सूचनाओं से सतर्क रहना चाहिए। अगर आपको किसी सरकारी योजना के बारे में सही सही जानकारी हासिल करनी है तो आपको केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट सही जानकारी लेनी चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो ठगी के शिकार हो सकते हैं।

आपके खाते में जमा पैसे हो सकते हैं गायब

इस वायरल मैसेज के बारे में सरकार और पीआईबी की ओर से बताया गया कि फर्जी वीडियो और मैसेज किसी को भी शेयर ना करें। अगर आपने बिना सोचे समझे फेक और गलत मैसेज के लिंक पर क्लिक करते हैं और मांगी जा रही जानकारी को उसमें ऐड करते हैं तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा करने पर हो सकता है कि आप के खाते में जमा पैसे गायब हो जाएं। इसलिए ऐसे मैसेज और वीडियो पर सतर्कता बरतें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates