Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

लूटपाट के शिकार दिलीप दास सेमिला जदयू का प्रतिनिधिमंडल

लूटपाट के शिकार दिलीप दास सेमिला जदयू का प्रतिनिधिमंडल

Share this:

Jameshpur news:वीणापाणि नर्सिंग होम के संचालक दिलीप दास से हुई लूटपाट की घटना पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने गहरा क्षोभ व्यक्त किया है। उनके निर्देश पर सोमवार को तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, शेषनाथ पाठक, सपन दास, माधव सिंह और दिनेश सिंह पीड़ित परिवार से मिले और घटनाक्रम की जानकारी ली। सनद रहे कि दिलीप दास कदमा के रामनगर रोड नंबर-2 के निवासी हैं और नर्सिंग होम के संचालक हैं।

दिलीप दास ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उनके घर में घुस कर अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर उनको और उनके पुत्र को बंधक बना लिया था। इतना ही नहीं, अपराधी 25 लाख रुपये सममूल्य के गहने, डीवीआर और कार की चाबी भी ले गए। इस संबंध में तारक मुखर्जी ने कदमा थाना प्रभारी से भी बात की। थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि अपराधी पकड़े जाएंगे।

Share this:

Latest Updates