– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ मिलकर व्यापार की संभावना खोजेगी झारखंड सरकार 

IMG 20220819 051809

Share this:

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ब्रिटिश हाई कमीशन के साथ व्यापार क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने के लिए राउंड टेबल बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखेगी। सरकार का फोकस इलेक्टि्रक वाहनों को लेकर तैयार नीति पर अधिक है। यूरोप में ऐसे वाहनों के क्षेत्र में बेहतर व्यापारिक संभावनाओं के मद्देनजर झारखंड सरकार अब इलेक्टि्रक वाहनों के लिए तैयार नीति में आवश्यकता के अनुरूप संशोधन भी कर सकती है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद ग्रीन एनर्जी और इलेक्टि्रक वाहनों को लेकर राज्य सरकार संभावनाएं तलाश रही है। 

मुख्य सचिव के निर्देश पर बनाया जा रहा प्रेजेंटेशन

छुट्टियों के बावजूद अगले तीन दिनों तक राज्य के वरीय अधिकारी भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रहे हैं। मुख्य सचिव के निर्देश पर ग्रीन एनर्जी, इलेक्टि्रक वाहनों, पर्यटन आदि विषयों पर प्रजेंटेशन बनाया जा रहा है, ताकि ब्रिटिश हाई कमीशन के सामने सरकार की नई नीतियों की खूबियों की व्याख्या की जा सके। सरकार वाहनों के निर्माण, बैट्री के निर्माण और चार्जिंग प्वाइंट जैसे बिंदुओं पर निवेशकों को आकर्षित करना चाहती है और इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण होगी। उद्योग विभाग, ऊर्जा विभाग और अन्य कई महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारी इस बैठक को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates