– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

JHARKHAND : सिंदरी के डी नोबली स्कूल में छात्रों ने आपस में की मारपीट, दसवीं के छात्र की गई जान, जांच…

IMG 20220323 WA0040

Share this:

Jharkhand (झारखंड) के धनबाद में सिंदरी के डी नोबली स्कूल में 23 मार्च को कक्षा में बैठने को लेकर छात्रों में मारपीट की नौबत आ गई। इस क्रम में 10वीं कक्षा के छात्र अस्मित प्रकाश (15 वर्ष) के बेहोश होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि CCTV कैमरे में अन्य छात्रों द्वारा अस्मित के साथ मारपीट का फुटेज साफ दिख रहा है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं स्कूल प्रबंधन भी अपने स्तर से जांच कर रहा है।

टिफिन के बाद दूसरे स्टूडेंट की जगह पर बैठ गया अस्मित

बताया जा रहा है कि स्कूल में टिफिन होने के बाद सभी छात्र अपने क्लास रूम मेंआए। छात्र अस्मित अपनी जगह से दूसरे की जगह पर बैठ गया। इस दौरान क्लास के कुछ अन्य छात्रों ने उसे उठने को कहा, पर अस्मित के नहीं उठने पर उसके मारपीट और धक्का-मुक्की की गई। इस मारपीट के बाद अस्मित अपने जगह पर चला गया। हालांकि, इस मारपीट के दौरान क्लास रूम में कोई टीचर मौजूद नहीं था। जब क्लास रूम में टीचर आये, तो सम्मान में क्लास के सभी छात्र उठे, लेकिन अस्मित अपनी जगह से खड़ा होते ही गिर पड़ा।

घटना के बाद पिता को दी गई सूचना

अस्मित के क्लास रूम में गिरते ही टीचर तत्काल टीचर्स रूम में ले जाकर उसके सुला दिया और छात्र के पिता को फोन से इसकी जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही अस्मित के पिता स्कूल पहुंचे। तीन शिक्षकों के साथ अस्मित को सिंदरी के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMCH रेफर किया। यहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने अस्मित को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

अस्मित की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची। अन्य छात्रों से पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार और थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा। 10वीं के क्लास मॉनिटर निखिल डे की पहचान करते हुए उससे पूछताछ की गई है। उधर,स्कूल प्रबंधक चंद्रशेखर फ्रांसिस ने अस्मित के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन भी एक टीम बना कर जांच करेगा। जो भी दाेषी पाया जाएगा, उसपर अवश्य कार्रवाई होगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates