– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

JHARKHAND : मुठभेड़ में मारे गए नक्सली लाका के खिलाफ दर्ज हैं 50 से ज्यादा मामले, मामले, पत्नी पुलिस हिरासत, हो रही पूछताछ

IMG 20220504 173303

Share this:

झारखंड पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया पीएलएफआई पूर्व में एरिया कमांडर लाका पाहन के खिलाफ झारखंड के विभिन्न जिलों पचास से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें 40 के करीब मामले खूंटी जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। बुधवार सुबह मुठभेड़ में लाका के मारे जाने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मेले में शामिल होने आया था

बताया गया है कि खूंटी में आदिवासी मेला छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था और उसी मेला में शामिल होने के लिए वह मुरहू के कोटा गांव आया हुआ था। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद सर्च अभियान चलाया और मुठभेड़ में मारा गया। बताया गया है कि लाका के खिलाफ जल्द ही पुलिस इनाम की घोषणा करने वाली थी। इसकी अनुशंसा सरकार के पास भेजी गई थी। हालांकि, अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है. इधर, मुठभेड़ स्थल पर खूंटी एसपी अमन कुमार, एसडीपीओ समेत आला अधिकारी मौजूद हैं।

8 साल तक रहा जेल में,  2020 में छूटा तो दोबारा हो गया अपराध की दुनिया में सक्रिय

लाका पाहन 2020 में जेल से निकला था. इसके बाद दुबारा सक्रिय हो गया। रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिलों में आतंक का दूसरा नाम था। इससे पूर्व रांची व खूंटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में वर्ष 2012 में लाका पाहन को गिरफ्तार किया गया था। वर्ष 2020 में जेल से निकला और संगठन से जुड़ गया। पीएलएफआई उग्रवादी जीदन गुड़िया के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद लाका पाहन का कद बढ़ गया था।

इनाम घोषित करने को भेजा गया था प्रस्ताव

लाका पाहन के खिलाफ पुलिस पांच लाख का इनाम घोषित करने से लिये गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था. हालांकि अभी इनाम अभी घोषित नहीं किया गया था. लाका पाहन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के करीबी में से एक था. बताया जाता है कि लाका पाहन एके-47 जैसे घातक हथियार रखता था. हालांकि पुलिस मुठभेड़ में एक देशी हथियार बरामद हुआ है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates