– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बंगाल में जारी रहेगी झारखंड के 3 MLA के खिलाफ CID जांच, कलकत्ता हाईकोर्ट ने CBI को सौंपने से किया इनकार

Screenshot 20220804 221735 Chrome

Share this:

Jharkhand News  : कलकत्ता हाईकोर्ट ने झारखंड कांग्रेस के गिरफ्तार 3 MLA द्वारा जांच CBI को सौंपने की याचिका 4 अगस्त को खारिज कर दी है। कोर्ट ने इसकी बजाय CID को निष्पक्ष तरीके से जांच जारी रखने की इजाजत दी है। 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार तीन कांग्रेस विधायकों-  डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में CBI या किसी अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। कोर्ट ने यह मांग ठुकरा दी इससे स्पष्ट हो गया कि इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल की CID ही करेगी। बता दें कि तीन कांग्रेसी विधायकों ने CID जांच पर सवाल उठाते हुए याचिका दाखिल की थी। विधायकों ने मामले की शीघ्र सुनवाई करने को लेकर हाईकोर्ट में आवेदन दिया था। 

30 जुलाई को पकड़े गए थे तीनों MLA

गौरतलब है कि 30 जुलाई, 2022 को झारखंड कांग्रेस के तीनों विधायकों को पश्चिमी बंगाल की हावड़ा पुलिस ने 49 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद इस मामले की जांच CID को सौंप दिया गया था। 3 अगस्त को तीनों विधायकों की ओर से अधिवक्ता ने न्यायाधीश के समक्ष मामले की त्वरित सुनवाई की अपील की थी। अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने हाईकोर्ट में कहा था कि जब्त रुपयों को आयकर या काला धन कानून के तहत गिरफ्तार नहीं बताया गया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates