– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कभी भी धंस सकती है धनबाद में बरवाअड्डा हवाईअड्डे की दीवार, 8 लेन सड़क…

Screenshot 20220713 093455 Chrome

Share this:

Jharkhand News : देवघर में इंटरनेशनल हवाई अड्डे का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को कर दिया। यह झारखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है।

भविष्य में अब बोकारो, जमशेदपुर और दुमका से भी हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं, लेकिन धनबाद में बरवा अड्डा हवाई अड्डे की हालत खस्ता होने जा रही है, इसकी दीवार कभी भी धंस सकती है, इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। धनबाद की गोल बिल्डिंग से कतरास के काको मोड़ तक 20 किलोमीटर की सड़क को आठ लेन किया जा रहा है। मेमको मोड़ से बिरसा मुंडा पार्क तक जमीन की कमी की वजह से सिक्स लेन ही सड़क बन रही है। 

ड्रेन की वजह से कमजोर हो रही नींव

आठ लेन सड़क निर्माण के लिए बनाए जा रहे ड्रेन की वजह से हवाई अड्डे की दीवार की नींव कमजोर हो रही है। अगर इसकी भराई नहीं हुई तो बरसात में हवाईअड्डे की दीवार कभी भी दरक कर धंस सकती है।  ड्रेन निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा दीवार से इतना सटा हुआ है कि धीरे-धीरे हवाईअड्डा की दीवार की नींव दिखने लगी है। बगल से मिट्टी खोद कर निकालने की वजह से यह दीवार कभी भी गिर सकती है।

हवाईअड्डे पर उतरते हैं VIP 

धनबाद में एकमात्र बरवाअड्डा हवाईअड्डा है, जहां मुख्यमंत्री से लेकर दूसरे वीआईपी लोगों का हेलीकॉप्टर उतरता है। इस इलाके को संवेदनशील माना जाता है। लेकिन, जिस तरह से दीवार की नींव खोद दी गई है, किसी भी दिन यह गिर सकती है।

 दीवार से सटाकर बन रहे मकान- दुकानें

जैसे ही आठ लेन सड़क का काम हुआ, इसके बगल पड़ी खाली जमीन को घेरने की होड़ मच गई है। जिला प्रशासन द्वारा इसे खाली करने का कभी प्रयास नहीं किया गया। अब दीवार से सटकर दुकान और मकान बनने लगे हैं। हवाइअड्डा इलाके में इतने करीब निर्माण होने से भविष्य में खतरा हो सकता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates