– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

उनकी बेचैनी, इनकी परेशानी : ED की डिमांड पर निलंबित IAS पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिन और बढ़ी,अब …

Screenshot 20220520 165110 Chrome

Share this:

निलंबित IAS पूजा सिंघल और उनके CA सुमन सिंह को 20 मई को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के अधिकारियों ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के दौरान ED ने बताया कि पूजा सिंघल पूछताछ के दौरान अक्सर बेचैनी की शिकायत करती हैं, इसके कारण उनसे पूछताछ में परेशानी हो रही है।

उन्हें चिकित्सा सुविधाओं के अलावा कुछ जांच की भी व्यवस्था करनी पड़ती है। इसके कारण समय बर्बाद हो रहा है। ED ने कोर्ट से पूजा सिंघल को फिर से पांच दिन की रिमांड पर लेने का आग्रह किया। इसे कोर्ट ने मानते हुए पूजा सिंघल की रिमांड अवधि 5 दिन के लिए बढ़ा दिया है।

11 मई को ईडी ने किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि झारखंड की वरीय IAS अधिकारी पूजा सिंघल को ED ने उनके रांची स्थित आवास के अलावा अस्पताल समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी के बाद 11 मई को गिरफ्तार किया गया था। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद ED के अधिकारी लगातार उनसे पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में एजेंसी को कई अहम जानकारी मिली है। पति अभिषेक झा, उनके CA सुमन सिंह को आमने-सामने बिठाकर भी ED पूछताछ कर चुकी है। इससे कई राज खुले हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates