Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जॉर्डन में फंसे बिहार के 05 मजदूरों ने वीडियो बना कर केन्द्र और सरकार से वतन वापसी की लगायी गुहार

जॉर्डन में फंसे बिहार के 05 मजदूरों ने वीडियो बना कर केन्द्र और सरकार से वतन वापसी की लगायी गुहार

Share this:

Patna news, Bihar news : बिहार के मजदूरों के साथ अन्याय का एक वीडियो शुक्रवार को तेजी वायरल हुआ है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहनेवाले 05 मजदूर जॉर्डन में फंसे हुए हैं। काम कराने के बाद कम्पनी ने सभी को एक पैसा नहीं दिया है। अब सभी भारत लौटना चाहते हैं। सभी ने केन्द्र और राज्य सरकार से उन्हें जॉर्डन से वापस लाने की गुहार लगायी है।

ये है वीडियो में

सीतामढ़ी के मजदूरों ने जॉर्डन से एक वीडियो भेजा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूर रोते हुए वतन लौटने की इच्छा जता रहा है। मजदूर यह कह रहा है…’हम लोग यहां भूखे मर रहे हैं…कोई पूछने तक नहीं आता है। कम्पनी का मालिक भी हाल देखने नहीं आता है। हर रोज रोड पर आकर खड़े हो जाते हैं। ना खाना मिलता है और ना पीने के लिए पानी ही मिलता है। हम लोगों को भारत बुलाने की कोशिश की जाये सर। हाथ जोड़ कर विनती कर रहे हैं सरकार हमलोगों की मदद की जाये। घर जाने के लिए तड़प रहे हैं। हमलोगों को यहां कोई देखनेवाला नहीं है।’

इसी तरह सीतामढ़ी के बथनाहा गांव का जुनैद बैठा भी जॉर्डन में फंसा हुआ है। वीडियो में वह बता रहा है कि वह जिस कम्पनी में काम करता था, वह दो महीने से कम्पनी बंद है। उसने कहा, ‘जितने दिन मैंने काम किया है, उसका भी पैसा नहीं मिला है। इससे अब मेरे पास खाने तक को पैसे नहीं हैं। कम्पनी वापस इंडिया नहीं भेज रही है। जॉर्डन में 120 भारतीय मजदूर फंसे हुए हैं। हम सभी अपने घर जाना चाहते हैं।’

जॉर्डन में यूपी के मजदूर भी है फंसे

जॉर्डन में फंसे सीतामढ़ी के मजदूरों ने बताया कि दो महीने पहले यहां फैक्टरी बंद हो गयी है, जिसके कारण उन्हें रहने और खाने में दिक्कत हो रही है। वहां की पुलिस उन पर जुल्म ढा रही है और मजदूरों की पिटाई की जा रही है। वे अपने घर भारत लौटना चाहते हैं। जॉर्डन में फंसे मजदूरों में बिहार के अलावा बंगाल, नेपाल और यूपी के मजदूर शामिल हैं। उन लोगों का आरोप है कि भारतीय दूतावास से सम्पर्क करने पर भी उन्हें कोई सहायता नहीं मिल रही है। उन्होंने सरकार से गुहार लगायी है कि उन्हें भारत सकुशल बुला लिया जाये।

सीतामढ़ी के पांच मजदूर हैं शामिल

जॉर्डन में सीतामढ़ी के सुप्पी प्रखंड के बभनगामा रामनगर निवासी मोहम्मद कुर्बान16 फरवरी, 2022 को जॉर्डन गया था…राजेश कुमार 28 अगस्त, 2021 को जॉर्डन गया था…राजू कुमार 15 अगस्त, 2023 को जॉर्डन गया था…मोहम्मद जाकिर 30 अक्टूबर, 2019 को जॉर्डन गया था…बथनाहा प्रखंड के चौधरी टोला निवासी 28 वर्षीय जुनैद बैठा 28 अगस्त, 2021 को जॉर्डन गया था। सभी ने वीडियो जारी कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगायी है। इनके परिजन भी काफी चिन्तित हैं।

Share this: