Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 1:04 AM

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने युवाओं के लिए किया ‘सारथी योजना’ का एलान, आजादी की 75वीं सालगिरह पर…

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने युवाओं के लिए किया ‘सारथी योजना’ का एलान, आजादी की 75वीं सालगिरह पर…

Share this:

76 th. Independence  day : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त को रांची के  मोरहाबादी मैदन में झंडोत्तोलन किया। इसके बाद राज्य वासियों को संबोधित करते हुए  उन्होंने राज्य के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग और प्रोत्साहन भत्ता देने को सीएम सारथी योजना का एलान किया।

रोजगार के लिए ठोस कदम, 15 नवंबर से लागू होगी नयी योजना

मोरहाबादी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद उपस्थित जमसमूह को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के रोजगार और स्वावलंबन के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सीएम सारथी योजना आगामी 15 नंवबर से लागू होगी। इसका उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समर्थ बनाना है। आर्थिक परेशानियों की वजह से उनकी तैयारियां बाधित नहीं होंगी। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में पैसे के बिना किसी छात्र की पढ़ाई न रुके, इसके लिए हम ‘गुरुजी-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना लेकर आ रहे हैं।

6 माह में 37 हजार शिक्षकों और लैब 

असिस्टेंट की हो जाएगी नियुक्ति

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि आगामी छह महीने के अंदर राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों के 37 हजार पदों पर नियुक्तियां कर ली जाएंगी। उच्च शिक्षा को बेहतर और सर्वसुलभ बनाने के लिए झारखंड खुला विश्वविद्यालय और पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय में 2716 पदों पर जेपीएससी के जरिए बहाली की जाएगी।

75 फ़ीसदी पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित

मुख्यमंत्री ने रोजगार और नियोजन में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दिये जाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि निजी क्षेत्रों में भी 40 हजार तक के वेतन वाले पदों में 75 फीसदी पद स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होंगे। इसके लिए सरकार ने ‘झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2021’ गठित किया है।

Share this:

Latest Updates