होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अभाविप कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर रांची विश्वविद्यालय में की तालाबंदी 

Screenshot 20240813 085037 WhatsApp

Share this:

Ranchi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने  रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर छात्र हितों में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की ।इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में  सुप्रीम कोर्ट ने रांची विवि के अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट में नामांकन लेने के झारखंड हाइकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।इसके बाद भी अब तक विश्वविद्यालय द्वारा किसी प्रकार की अधिसूचना जारी नहीं की गई है। हजारों विद्यार्थियों की परेशानी का ध्यान रखते हुए छात्र हितों में अभिलंब इंटर में नामांकन हेतु अधिसूचना जारी करने की मांग करती है।

 रांची विवि में कॉमर्स के विद्यार्थियों के आइआरसी टू भूगोल की स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2022-26 के मार्च 2024 में आयोजित परीक्षा में पूर्णांक 60‌ केप्रश्न पत्र के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 75 पूर्णांक पर कर दिया गया है। जिससे सैकड़ों विद्यार्थी उक्त विषय में अनुत्तीर्ण हो गये हैं।विवि नियमानुसार उक्त विषय के सिलेबस के मुताबिक 75 पूर्णांक लिखित परीक्षा और 25 पूर्णांक प्रैक्टिकल के लिए हैं। 75 पूर्णांक की परीक्षा के लिए साथ पूर्णांक का प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की लापरवाही को दर्शाता है। विद्यार्थी परिषद सभी विद्यार्थियों के भविष्य के हित में सकारात्मक पहल करने एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो इस हेतु इस घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करती है।

इसी प्रकार कॉमर्स में ही सेमेस्टर टू में सीसी-5 मैथेमेटिकल एंड कंप्यूटेशन की ओएमआर शीट पर ली गयी 100 पूर्णांक की परीक्षा के परिणाम में सभी विद्यार्थियों को एक समान 40 अंक मिले हैं। सभी विद्यार्थियों को एक समान अंक से विवि प्रशासन द्वारा एवरेज मार्किंग करने की संभावना प्रकट होती है। अभाविप विवि से रिजल्ट सुधारने की मांग करती है

विलंब से चल रहा शैक्षणिक सत्र नियमित हो 

विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र काफी विलंब से चल रहे हैं, महोदय से आग्रह है सत्र जल्द से जल्द चरणबद्ध नियमित हो इसे हेतु आवश्यक पहल की जाए। साथ ही व्यापक छात्र समुदाय के हितों का ध्यान रखते हुए अभाविप जेनेरिक पेपर विषयों की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को पुनः परीक्षा देने हेतु अवसर प्रदान करने की मांग करती है।

विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस विषय पर सहमति बनी की 14 अगस्त तक विश्वविद्यालय इंटर के छात्रों के नामांकन हेतु आवश्यक का हाल पूरी कर अधिसूचना जारी करेगा। साथ ही परीक्षा परिणामों में त्रुटि को तीन दिनों के अंदर सुधार करेगा।

मांगे नहीं मानी गई तब 16 को फिर होगा आंदोलन 

महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव ने बताया कि रांची के छात्र-छात्राओं के अधिकारों को लिए प्रवेश ,परीक्षा और परिणाम को दुरुस्त करने की दिशा में विद्यार्थी परिषद प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है।

विभाग संयोजक रोहित शेखर ने बताया कि अगर 14 अगस्त तक रांची विश्वविद्यालय सभी मांगों का समाधान नहीं करता है तो 16 अगस्त को विद्यार्थी परिषद रांची विश्वविद्यालय परिसर में हजारों छात्रों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी। उक्त जानकारी अभाविप झारखंड के प्रेस मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने पत्रकार बंधुओ को साझा किया। इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या,जिला संयोजक पवन नाग, महानगर सह मंत्री अमन साहू ,सिद्धांत श्रीवास्तव,डीएसपीए मयू अध्यक्ष सतीश केसरी,शुभम पुरोहित, सत्यम मिश्रा,रिपुंजधर दुबे,मुन्ना यादव मौजूद रहे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates