Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आदिवासी छात्राओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्ता

आदिवासी छात्राओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म के विरोध में सड़क पर उतरे एबीवीपी कार्यकर्ता

Share this:

बेटियों की आबरू एवं जान की कीमत लगाने वालों को मिल रहा संरक्षण: अभाविप 

विरोध में कई महाविद्यालयो में मुख्यमंत्री का पुतला दहन 

Ranchi News: अखिल भारतीय विद्यार्थी रांची महानगर  के कार्यकर्ताओं ने रांची के चान्हो एवं साहिबगंज जिले में नाबालिग आदिवासी ल़डकियों के साथ दुष्कर्म के आरोपियों को सरकार और प्रशासन द्वारा संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुतला दहन कर आक्रोश प्रदर्शन किया । विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय,मारवाड़ी महाविद्यालय, विमेंस कॉलेज,डोरंडा महाविद्यालय,सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय  के कैंपस से परिसर के मुख्य द्वार तक आक्रोश मार्च करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

सुरक्षित महिला, खुशहाल झारखंड के संकल्प के साथ आक्रोश प्रदर्शन

1000592620

सुरक्षित महिला खुशहाल झारखंड के संकल्प के साथ विद्यार्थी परिषद के सभी शैक्षणिक परिसर में प्रदर्शन का नेतृत्व छात्राओं ने हीं किया। प्रदेश मंत्री दिशा दित्या ने बताया की राजधानी रांची के समीप चान्हो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग आदिवासी लड़की से मीमशाद अंसारी ने दुष्कर्म किया।  लड़की की मां बाहर गई थी और पीड़िता उसके आने के इंतजार में दरवाजा बिना बंद किए अंदर सो रही थी। इसी बीच लड़की को अकेला देख मीमशाद घर में घुस गया और दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। राजधानी के समीप ही आदिवासी बेटियां सुरक्षित नहीं है। अभाविप ने पीड़िता को न्याय दिलाने की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अविलंब फांसी देने की मांग किया हैं।

राजधानी के समीप भी बहन बेटी असुरक्षित 

1000592623

 प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने बताया कि झारखंड के साहिबगंज जिले में 15 वर्षीय किशोरी ने रविवार की रात दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के पड़ोसी शाहिद अनवर उर्फ मैक्सी ने जान मारने की धमकी देकर 15 अगस्त को उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद गांव में 18 अगस्त की शाम पंचायत बैठी, जिसमें शाहिद अनवर ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। इसके बाद पंचायत ने उसपर एक लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इधर, पंचायत के फैसले से आहत किशोरी ने रविवार की रात अपनी जान दे दी। आरोपी शाहिद अनवर के गांव एवं परिवार के लोग पीड़िता के ही परिवार को धमकाता रहा।

 बहन-बेटियां भय में जी रही, हेमंत सोरेन सरकार बनी मौन  

एबीवीपी झारखंड की बेटियों की इज्जत की कीमत लगाने वाली पंचायत को संरक्षण देने वाली झारखंड सरकार के विरोध करता है।आज रांची राज्य में दुष्कर्म के मामले में पहले स्थान पर है। हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की बहन-बेटियां भय में जी रहीं हैं। हेमंत सोरेन सरकार मौन धारण किए हुए हैं। 

विभिन्न महाविद्यालयो में साक्षी कुमारी,रोली कुमारी, अक्षिता वर्मा, जी निकिता कुमारी, अनुश्रुती कुशव मिश्रा ,शालू जायसवाल ,नियति होता, संजना राज, कुमकुम गुप्ता,आदि कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व किया, जबकि कार्यक्रम के संयोजक के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक सतीश केसरी, डोरंडा महाविद्यालय के संयोजक गोपाल चौहान एवं शिवम लोहरा, मारवाड़ी महाविद्यालय के संयोजक सिद्धांत श्रीवास्तव, सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के संयोजक अनिकेत सिंह एवं अंकित सिंह, राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के संयोजक सोनम झा एवं सचिन यादव रहे।

Share this: