Jharkhand news : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गढ़वा जिले के रंका का थाना क्षेत्र के सहायक अभियंता (एई) सह प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनुज कुमार रवि को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी ने बुधवार को बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया था कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत इन्हें एक डोभा मिला है, जो कि योजना का नाम ग्राम डोल में इनके खेत में डोभा निर्माण, जिसका वर्क कोर्ड संख्या-7080902616855 है। यह योजना कुल 4,96,000 रुपये का है, जिसमें मापी पुस्तिका में हस्ताक्षर करने के लिए अनुज कुमार रवि (सहायक अभियंता) ने पांच प्रतिशत घूस मांग रहे हैं और नहीं देने पर मापी पुस्तिका पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। शिकायतकर्ता रिश्वत देकर काम नहीं करवाना चाहता था।
मामले की जांच पुलिस निरीक्षक के जरिये कराया गया। जांच के दौरान मामला सत्य पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम रंगे हाथों पांच हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक अभियंता को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: कुवैत के लेबर कैम्प में भीषण आग, कई भारतीयों समेत 45 प्रवासी श्रमिकों की मौत