Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच होगी सुलभ : राष्ट्रपति

देश में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच होगी सुलभ : राष्ट्रपति

Share this:

“आयुष्मान भव:” अभियान का शुभारम्भ, राज्यपाल बोले – लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना अभियान का उद्देश्य 

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुलभ बनाने के लिए दूरदर्शी स्वास्थ्य कार्यक्रम “आयुष्मान भवः” अभियान का बुधवार को ऑनलाइन शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जब हर व्यक्ति, हर परिवार स्वस्थ रहेगा, तभी स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प पूरा होगा। यही आयुष्मान भवः कार्यक्रम’ का भी लक्ष्य है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की सहभागिता इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में मददगार होगी। ऑड्रे हॉउस, रांची में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में झारखंड से इस अभियान का शुभारम्भ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया।

आयुष्मान भवः” सिर्फ एक कथन मात्र नहीं, यह एक मार्गदर्शन करनेवाला सिद्धांत

इस अवसर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि “आयुष्मान भवः” सिर्फ एक कथन मात्र नहीं है। यह एक मार्गदर्शन करनेवाला सिद्धांत है, जिसमें स्वस्थ जीवन जीने का सार शामिल है। यह एक प्राचीन संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ है- “आप लम्बे समय तक जीवित रहें और स्वस्थ रहें।” उन्होंने कहा कि ‘आयुष्मान भवः कार्यक्रम प्रत्येक लाभुक तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक व्यापक पहल है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। यह पहल जागरूकता अभियानों, चिकित्सा शिविरों एवं समावेशी रणनीतियों से स्वास्थ्य लाभ को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से हाशिये पर रहनेवाले लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सकेगी। यह स्वास्थ्य सेवाओं में समानता को भी बढ़ावा देगा।

इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाया जायेगा

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ की गयी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जो 05 लाख रुपये तक की चिकित्सा कवरेज प्रदान करती है। उस योजना के अंतर्गत 17 सितम्बर 2023 से एक अभियान शुरू किया जा रहा है, जिससे पीएम-जेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिये जायेंगे। यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी लाभार्थी न छूटे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारे झारखण्ड राज्य में इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाया जायेगा।

IMG 20230913 WA0010 1

राज्यपाल की अपील

राज्यपाल ने लोगों से अपील की…”आइए, हम सभी “आयुष्मान भवः” में निहित भावना को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें, ताकि देश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक आयुष्मान भवः कार्यक्रम का लाभ पहुंचे, इसके लिए हम कृतसंकल्प हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 01 करोड़ 22 लाख लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका है। लेकिन, हमारा लक्ष्य 02 करोड़ 69 लाख लोगों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है। इस दिशा में राज्य सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, इसलिए अब हम हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी कार्य कर रहे हैं। 

आयुष्मान भवः” अभियान सरकार की अद्भुत पहल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “आयुष्मान भवः” अभियान सरकार की अद्भुत पहल है। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत लाखों परिवारों को अब आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इससे लोगों को इलाज हेतु बीमा कवरेज भी प्राप्त होगा। इसका उद्देश्य परिवारों को इलाज के भारी खर्च के बोझ से बचाना है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने “आयुष्मान भवः” के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम कार्यक्रम के मुख्य स्तम्भ हैं। आयुष्मान भारत द्वारा स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) पर आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा। वहीं, आयुष्मान सभा केन्द्र और राज्य सरकारों की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लाभुकों को सुनिश्चित कराने के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समिति के नेतृत्व में एक ग्राम-स्तरीय अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा यह प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) संख्या के महत्त्व के बारे में जागरूकता पर ध्यान केन्द्रित करेगा। ये ग्राम सभाएं बाल स्वास्थ्य मुद्दों, टीकाकरण, पोषण और एनीमिया के बारे में जागरूक करने में भी मदद करेंगी। इससे स्वास्थ्य की सामाजिक जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा। 

आयुष्मान ग्राम” की उपाधि भी मिलेगी

चतुर्थ स्तम्भ आयुष्मान ग्राम की परिकल्पना पीएमजेएवाई कार्ड वितरण, एबीएचए आईडी निर्माण, टीकाकरण कवरेज और गैर-संचारी रोगों की जांच को शत प्रतिशत आच्छादित करने के लिए की गयी है। सभी स्वास्थ्य योजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण करनेवाले ग्रामों को “आयुष्मान ग्राम” की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले संस्थानों, 05 बार से ज्यादा रक्तदान करनेवाले लोगों एवं एचडब्लूसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक आलोक त्रिवेद्धी सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीगण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित डॉक्टर्स, पारामेडिकल्स, स्वास्थ्यकर्मी एवं आयुष्मान भारत के लाभुक उपस्थित थे। 

Share this: