Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Achievement : बोकारो एयरपोर्ट बनकर तैयार, 15 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच शुरू होगी …

Achievement : बोकारो एयरपोर्ट बनकर तैयार, 15 अगस्त से 2 अक्टूबर के बीच शुरू होगी …

Share this:

बोकारो में निर्माणाधीन हवाई अड्डा अब बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। उम्मीद जताई जा उम्मीद जताई जा रही कि इस वर्ष 15 अगस्त तक यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसे लेकर बोकारो एयरपोर्ट परिसर में एक समीक्षा बैठक भी हो चुकी है।एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बताया गया कि हवाई अड्डे का काम अंतिम चरण में है। यहां रनवे, टैक्सी वे, मुख्यद्वार, फायर स्टेशन, मोबाइल एटीसी वैन आदि की सुविधा उपलब्ध है। 25 या 26 फरवरी को बीएसएल के अधिकारी डीजीसीए को हवाई अड्डे के लाइसेंस के लिए आवेदन देंगे। इसके बाद डीजीसीए की टीम हवाई अड्डे का अवलोकन करेगी। क्लीन चिट मिलने के बाद यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि 15 अगस्त से दो अक्टूबर के बीच यहां सेहवाई यात्रा शुरू हो जाएगी। छोटे-मोटे जो काम बचे हुए हैं वह अगले 10 दिन में पूरे हो जाएंगे।

फायर स्टेशन भी 10 दिन में हो जाएगा तैयार

एयरपोर्ट अथारिटी की सीनियर मैनेजर सह प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रियंका शर्मा ने कहा कि हवाई अड्डा को विकसित करने और फायर स्टेशन से संबंधित काम 10 दिन में पूरा होने की संभावना है। 15 मार्च तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे। डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद यहां से व्यावसायिक उड़ान शुरू कर दी जाएगी। दो-तीन दिन में लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि दो-तीन दिन में डीजीसीए को लाइसेंस के लिए आवेदन देंगे। डीजीसीए की टीम किसी भी स्तर पर सुविधा व संसाधन में सुधार की जरूरत समझेगी तो उसे तुरंत बहाल किया जाएगा।

Share this: