Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:16 AM

अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने लोगों से की मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने लोगों से की मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील

Share this:

Jamshedpur news : ऑल इंडिया लॉयर्स कौंसिल के झारखण्ड के प्रदेश सचिव अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने झारखण्ड के विधान शसभा चुनाव में लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने का अपील किया।श्री हैदर ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान।आम चुनाव एक महापर्व है।ये पांच साल में एक बार होता है, देश के संविधान ने लोगों को मत करने का बहुत बड़ा अधिकार दिया है जिससे वह अपना जनप्रतिनिधि चुनकर सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करते हैं।वोट देना और सही प्रत्याशी चुनकर सरकार बनवाना हमारा सामाजिक दायित्व और संवैधानिक अधिकार है।हर वर्ष 5 साल बाद हमें यह अवसर मिलता है कि हम सरकार के क्रिया और कार्य का समीक्षा करके हम वोट करें।

   वोट करते समय हमें राष्ट्र हित और समाज हित मे जरूर सोचना चाहिये कि जिस पार्टी या प्रत्याशी को हम वोट करें उसका देश के प्रति और समाज के प्रति  सोच क्या है।

   बदलते समय में बहुत से लोग ये सोचने लगे हैं कि मेरे एक वोट से क्या होगा ये सोच एकदम गलत है क्योंकि एक वोट से सरकार गिर सकती है,एक वोट से सरकार बदल सकती है।इसलिये वोट ज़रूर दें देश हित मे और समाज हित में।

Share this:

Latest Updates